
Ghughli, Maharajganj : बिजली के हाईटेंशन टावर पर एक प्रेमी युवक शुक्रवार को करीब 5 बजे चढ़कर जोरदार ड्रामा कर गया। यह ड्रामा लगभग 5 घंटे तक चला। पुलिस की लगातार कोशिशों के बाद प्रेमी युवक 5 घंटे बाद हाईटेंशन विद्युत टावर से नीचे उतरा।
मामला घुघली थाना क्षेत्र के हरखपुरा गांव का है। हरखपुरा गांव के सिवान में स्थित विद्युत टावर पर थाना क्षेत्र की एक लड़की से विवाह कराने को लेकर प्रेमी युवक बिजली के टावर पर चढ़ गया। गनीमत रही कि उस समय बिजली नहीं थी, वर्ना युवक विद्युत के संपर्क में आते ही जलकर राख हो जाता। युवक के टावर पर चढ़ने की सूचना पर बिजली काट दी गई।
युवक को ग्रामीणों ने सुबह 5 बजे टावर पर देखा था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची घुघली पुलिस ने उसे टावर से उतारने की बहुत कोशिश की और 5 घंटे बाद सफल रही। टावर पर चढ़ा प्रेमी युवक करन है। वह कुशीनगर जनपद के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के अंतरडीहा गांव का निवासी है।
करन का घुघली थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती से पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बीते 27 अगस्त को युवती के स्वजनों ने स्थानीय थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने युवती को तीन दिन बाद, 31 अगस्त को बरामद किया था। युवती ने पुलिस को बताया कि उसका प्रेम प्रसंग करन से है।
युवती के स्वजनों द्वारा प्रेम प्रसंग का विरोध किए जाने पर वह नाराज होकर घर चली गई थी। घुघली थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने प्रेमी युवक एवं युवती के स्वजनों को घुघली थाने पर बुलाया था, जहां दोनों पक्षों के लोग विवाह पर सहमत हो गए। इसके बाद युवती के स्वजनों ने करन से विवाह करने से इंकार कर दिया।
इसी कारण प्रेमी युवक करन युवती से विवाह कराने के लिए और उसके स्वजनों के विरोध स्वरूप पड़ोसी ग्राम हरखपुरा पहुंचकर हाईटेंशन बिजली के टावर पर चढ़ गया। युवक के टावर पर चढ़े रहने के दौरान भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा होकर तमाशा देखते रहे, वहीं घुघली पुलिस लगातार उसे टावर से उतारने की कोशिश करती रही। अंततः 5 घंटे की लगातार कोशिश के बाद पुलिस को सफलता मिली और प्रेमी युवक को टावर से उतार लिया गया।










