
महराजगंज: मध्यनगर मिर्जापुर गांव में रविवार की रात – करीब 11 बजे पशुशाला में बंधे बछड़े को तेंदुए ने अपना निवाला बना लिया। गांव में बार-बार तेंदुए के आने से ग्रामीणों में डर का माहौल है। ग्रामीणों ने तेंदुए के पगचिह्न जुटाकर वन विभाग के अधिकारियों को भेजा और तेंदुए को पकड़वाने की मांग की है।
तराई क्षेत्र के ग्राम मध्यनगर मिर्जापुर निवासी राम मूरत यादव ने बताया कि बीती रात अपने पशुशाला में सो रहे थे। तभी करीब 11 बजे गांव के पूरब लगे गन्ने के खेत से तेंदुआ आया और उनकी पशुशाला में बंधे बछड़े पर हमला कर दिया। बछड़े के चिल्लाने पर उन्होंने शोर मचाकर ग्रामीणों को बुलाया। ग्रामीण जब तक पहुंचते तेंदुए ने बछड़े को अपना निवाला बना लिया।
ग्रामीणों के खदेड़ने पर तेंदुआ गन्ने के खेत में भाग गया।कुछ दिन पहले इसी ग्राम पंचायत के मजरे भवानियापुर में तेंदुआ मुनेजर सिंह के बछड़े को अपना निवाला बना चुका है। ग्रामीण मोनू सिंह, गोपाल, अकरम, बबलू सिंह व रामबली आदि ने वन विभाग के अधिकारियों से गांव में पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़वाने की मांग की है। बरहवा रेंज के रेंजर बृजेश सिंह परमार ने बताया कि गांव में वन विभाग की टीम भेजी जा रही है। ग्रामीणों को समूह में खेतों में जाने और सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
ये भी पढ़ें:
श्रीनगर में ऑपरेशन महादेव: पहलगाम हमले के तीन दोषी आतंकी ढेर, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी
https://bhaskardigital.com/operation-mahadev-in-srinagar-three-terrorists-guilty-of-pahalgam-attack-killed-armys-search-operation-continues/
दिल्ली : विरासत को नई पहचान, जनता के लिए खोला गया ऐतिहासिक रोशनआरा क्लब
https://bhaskardigital.com/delhi-new-identity-to-heritage-historic/