महराजगंज : ज़मीन विवाद ने ली जान, धारदार हथियार से हमला कर 55 वर्षीय विनोद तिवारी की हत्या


बढ़ते तनाव को देखते हुए गाँव में भारी पुलिस बल तैनात

परतावल/महराजगंज.  महराजगंज शदर तहसील के अंतर्गत भैंसां ग्राम सभा में रविवार की शाम ज़मीन के पुराने विवाद ने उग्र रूप धारण कर लिया। मामूली कहासुनी देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गई, जिसमें एक पक्ष ने धारदार हथियार से हमला कर 55 वर्षीय विनोद तिवारी की हत्या कर दी। घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

सूत्रों के अनुसार, विनोद तिवारी का बैजनाथ वर्मा के साथ उक्त जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। रविवार की शाम तनाव उस समय बढ़ गया जब दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। बताया जा रहा है कि तिवारी पर वतन वर्मा पुत्र बैजनाथ वर्मा ने ताबड़तोड़ वार किए जिससे वे लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े और मौके पर ही दम तोड़ दिया।

घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया है।  हत्या की सूचना मिलते ही भटौली थाने की पुलिस व भारी फोर्स तुरंत गांव पहुँची। एएसपी सिद्धार्थ कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए मामले की गंभीरता को देखते हुए कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेने के निर्देश दिए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

प्रशासन का कहना है कि गाँव में बढ़ते तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रहे। अधिकारियों का दावा है कि पूरे क्षेत्र में लगातार निगरानी रखी जा रही है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है।

ग्रामीणों में दहशत, मामले की जांच जारी
अचानक हुई इस घटना से गाँव में दहशत फैल गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि पूरी घटना की बारीकी से जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें