
Sinduria, Maharajganj : निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बरोहियां चौराहा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है कि कुछ लोग एक युवक पर हमला कर मारपीट कर रहे हैं। मामले में निचलौल पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
बरोहियां चौराहा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक पर कुछ लोगों द्वारा हमला किया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद और पीड़ित युवक द्वारा निचलौल थाना में शिकायत दर्ज कराने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
शिकायतकर्ता धर्मेंद्र कुमार कसौधन, पुत्र राम सवारे, निवासी हरदी थाना निचलौल, ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि वह पेशे से पत्रकार हैं। खाद की तस्करी की खबर कवरेज करने के लिए वह बरोहियां चौराहा स्थित सिंह खाद भंडार की दुकान पर गए थे, जहां दर्जनों गाड़ियों पर खाद लादी जा रही थी।
उन्होंने बताया कि जब वह सड़क के दूसरी ओर से इस घटना का वीडियो बना रहे थे, तभी दुकान के मालिक ने उन पर हमला कर दिया। साथ ही उसके साथ दो-तीन अन्य लोग भी हमला करने लगे। भीड़ जुटने पर हमलावर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक निचलौल अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर परशुराम, राधिका और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।











