महराजगंज : भिटौली में कट्टा सटाकर ज्वेलरी के दुकान में लूट, लाखों के आभूषण लेकर बदमाश हुए फरार

  • सराफा कारोबारी को पिस्टल दिखाकर आभूषण लूट, तीन बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम
  • कारोबारी का बदमाश से हाथापाई के दौरान पिस्टल छीना, तीन मैगजीन बरामद, जांच में जुटी पुलिस

महराजगंज। जिले के भिटौली थाना क्षेत्र के आभूषण की दुकान में घुसकर बाइक सवार तीन बदमाशों ने कारोबारी को कट्टा दिखाकर लाखों के आभूषण लेकर फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना जैसे ही खबर लगी वो तत्काल मौके का जायजा लेने घटनास्थल पर पहुंचे और सराफा कारोबारी से घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की। मामले में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर बदमाशों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है।

भिटौली क्षेत्र के सराफा कारोबारी रूद्रापुर निवासी रतन लाल की राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 730 पर बड़ौदा यूपी बैंक भिटौली के पास आभूषण की दुकान है। रविवार को वह अपने मकान का निर्माण कार्य करा रहे थे। जबकि बेटा अभिषेक दुकान संभाल रहा था। दोपहर एक बजे एक बदमाश दुकान में घुसा और अभिषेक से सोने की चेन दिखाने को कहा।

अभिषेक जैसे ही चेन के लिए मुड़ा, तो उसी बीच एक और बदमाश दुकान में पहुंच गया और उसके सिर पर कट्टे की बट से प्रहार करते हुए कट्टा सटा दिया। इस दौरान बदमाश से अभिषेक की हाथापाई होने लगी, जबकि दूसरा बदमाश मौका देख तिजोरी से डिब्बे में रखा दो किलो चांदी और अन्य आभूषण निकाल लिया।

तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर भाग गए बदमाश।इसके बाद तीनों एक बाइक पर सवार होकर महराजगंज की तरफ भाग गए। हाथापाई के दौरान कारोबारी ने बदमाश से पिस्टल छीन लिया। इस दौरान तीन मैगजीन भी बरामद हुए। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने बताया कि सराफा व्यवसायी रतन लाल की तहरीर के आधार पर भिटौली पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। एसओजी और पुलिस टीम को शीघ्र ही घटना के पर्दाफाश का निर्देश दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बाइक पर खड़े होकर किया खतरनाक स्टंट 2006 ब्लास्ट केस में बेकसूर थे मुस्लिम – अबू आजमी फतेहपुर : नशे में धुत दारोगा ने दिखाए तेवर DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप