महाराजगंज: सम्पूर्ण जांच के उपरांत ही निर्गत करें आय प्रमाण पत्र: डीएम

  • बिना जांच के आय प्रमाण पत्र जारी करना पड़ सकता भारी, डीएम ने जारी किए निर्देश
  • जिला प्रशासन की छवि को लेकर जिलाधिकारी सख्त

महाराजगंज: जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने आय प्रमाण पत्र को लेकर मिलने वाली शिकायतों पर सख्त रुख अपनाया है। इसको लेकर जिम्मेदारों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की नियुक्ति पेंशन, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना आदि में अभ्यर्थियों को आय प्रमाण-पत्र की आवश्यकता और जनसुनवाई में जारी आय प्रमाण-पत्र के संबंध में प्राप्त होने वाली शिकायतों को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने सभी तहसीलों के उपजिलाधिकारियों और तहसीलदारों को पत्र जारी कर आदेशित किया है कि समय से सभी कागजात की छानबीन कराकर ही आय प्रमाण-पत्र जारी किया जाना सुनिश्चित करें।

यदि आय प्रमाण-पत्र जारी होने के उपरांत शिकायत होने पर जाँच के पश्चात आय प्रमाण-पत्र निरस्त करने की स्थिति उत्पन्न होती है तो पूर्व में आय प्रमाण-पत्र जारी करने वाले प्रस्तावक एवं निर्गत अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने अपने आदेश में कहा कि तहसील स्तर से आय प्रमाण-पत्र जारी करने के पश्चात निरस्त किये जाने की स्थिति में नियुक्तियों व अन्य कार्यों में व्यवधान उत्पन्न होता है तथा जिला प्रशासन की छवि धूमिल होती है।

आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की नियुक्ति, पेंशन, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना आदि में अभ्यर्थियों को जारी आय प्रमाण-पत्र को लेकर शिकायत के उपरांत निरस्त होने के मामले सामने आए हैं, जिसको लेकर जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया है। उन्होंने आदेश के उपरांत ऐसे मामलों में कमी आने की आशा है।

ये भी पढ़ें:

कर्नाटक में SC-ST से भेदभाव पर जेल और जुर्माना का प्रावधान, क्या है कांग्रेस का रोहित वेमुला बिल?
https://bhaskardigital.com/karnataka-what-is-congresss-rohith-vemula-bill/

दिल्ली में शुरू हो रहा टूरिज्म फेलोशिप प्रोग्राम, 40 हजार युवाओं को दिल्ली सरकार देगी हर महीने 50,000 रुपये
https://bhaskardigital.com/tourism-fellowship-program-delhi-cm-give-50000-rupees-every-month/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत