Maharajganj: विकास कार्यों में अनियमितता, बीडीओ को सौंपा गया ज्ञापन

Maharajganj: विकास खण्ड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा सेमरा निवासी एक व्यक्ति ने ग्राम सभा में विकास कार्यों में अनियमितता को लेकर बीडीओ मिठौरा को एक शिकायती पत्र सौंपकर उचित कारवाई की मांग किया है। विकास खण्ड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा सेमरा निवासी गिरिजेश यादव ने खण्ड विकास अधिकारी मिठौरा को एक शिकायती पत्र सौंपकर यह आरोप लगाया है कि उनके ग्राम सभा में मनरेगा के तहत पक्का निर्माण आरसीसी व इंटर लॉकिंग का निर्माण कार्य मानकों के विपरीत कराया जा रहा है। सरकार के धन का बंदरबाट किया जा रहा है।

निर्माण कार्य में न ही ईट का टुकड़ा गया और न ही बालू डाली जा रही है। सभी निर्माण कार्यों में केवल मिट्टी डालकर लीपापोती की जा रहा है। जिसके कारण ग्राम सभा में जितने भी आरसीसी और इंटर लॉकिंग रोड का निर्माण कार्य कराया गया वह जगह-जगह टूट कर बिखर गया है। वर्तमान समय में ग्राम सभा में कोटेदार के घर से पानी की टंकी तक लगभग 500 मीटर मनरेगा के तहत पिछले चार महीने से इंटर लॉकिंग का कार्य कराया जा रहा है। उक्त मार्ग पर ईट का टुकड़ा फोड़ कर छोड़ दिया गया, जो अभी तक अधूरा पड़ा हुआ है।

उक्त मार्ग से आने-जाने वाले ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में बीडीओ मिठौरा राहुल सागर ने बताया कि शिकायती पत्र के आधार पर सहायक विकास अधिकारी मनरेगा को मौके पर भेज कर जांच कराई जा रही है। जांच में कमी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि किसी भी कार्य में गुणवत्ता की कमी नहीं होने दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

भारत विरोधी पोस्ट करने पर साइबर क्राइम मुख्यालय ने बंद किए 40 अकाउंट चीन ने फिर बदले अरुणाचल प्रदेश के स्थानों के नाम, भारत बोला- सुधर जाओ UPSC को मिला नया चेयरमैन, अजय कुमार संभालेंगे कमान तिरंगा यात्रा में सीएम योगी बोले – सेना ने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया क्या आपके भी मसूड़ो में होता है दर्द ?