
- बैंकॉक से आई फ्लाइट में 5 किलो गांजा के साथ भारतीय नागरिक गिरफ्तार
Sonauli, Bhairahawa, Maharajganj : गौतम बुद्ध अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अंतरराष्ट्रीय आगमन टर्मिनल पर सुरक्षा एजेंसियों ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया है। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से एयर एशिया की उड़ान द्वारा भैरहवा पहुँचे एक भारतीय नागरिक को अवैध मादक पदार्थ गांजा (कैनबिस) के साथ गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान भारत के 36 वर्षीय राशिद भाटिया के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर हवाई अड्डे पर आगमन के दौरान कस्टम और सुरक्षा जांच के समय उसकी गतिविधियाँ संदिग्ध पाई गईं। इसके बाद संयुक्त टीम द्वारा की गई गहन तलाशी में उसके सामान से गांजा जैसा दिखने वाला लगभग 5 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद किया गया।
तस्करी के नेटवर्क की जांच तेज
सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि बरामद गांजा को नेपाल के रास्ते किसी अन्य स्थान पर सप्लाई किया जाना था। यह भी जांच की जा रही है कि आरोपी किसी संगठित अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर गिरोह से जुड़ा हुआ है या नहीं।
कानूनी कार्रवाई जारी जब्त किए गए मादक पदार्थ को सुरक्षित कब्जे में लेकर प्रयोगशाला जांच के लिए भेज दिया गया है। आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स ड्रग्स नियंत्रण कानून के तहत मामला दर्ज कर आगे की पूछताछ की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर निगरानी और जांच व्यवस्था और कड़ी की जाएगी।
सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
इस घटना के बाद भैरहवा सहित देश के अन्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर भी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है, ताकि ड्रग तस्करी की किसी भी कोशिश को समय रहते रोका जा सके।










