
महराजगंज: परतावल में एनएच 730 पर इंटरलॉकिंग कार्य की शुरुआत हो गई है। यह कार्य परतावल- कप्तानगंज मार्ग पर किया जा रहा है। इस परियोजना को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और पनियरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने प्रस्तावित किया था।
कार्य के शुभारंभ पर नगर पंचायत परतावल के चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया ने विधायक ज्ञानेंद्र सिंह को जयमाला पहनाकर किया। इस अवसर व्यापार मंडल के पदाधिकारीयों के साथ -साथ सभासदगण उपस्थित रहे।
विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि एन. एच. 730 के दोनों तरफ इंटरलॉकिंग और चौड़ीकरण से नगर में जाम की समस्या खत्म होगी। नगर पंचायत प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया ने कहा कि चौड़ीकरण और इंटरलॉकिंग से दुर्घटनाये होने की संभावनाएं समाप्त हो जायेंगी तथा रास्ता सुगम हो जायेगा।कार्यक्रम में व्यापार मंडल अध्यक्ष बलराम गुप्ता,महामंत्री नागेश कसौधन, कोषाध्यक्ष महाजन कसौधन उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें:
PAK में पर्दे के पीछे बड़ी चाल : असीम मुनीर की नजर राष्ट्रपति पद पर, बिलावल को मिल सकता है पीएम का ताज
https://bhaskardigital.com/big-move-behind-the-scenes-in-pak-asim-munir-eyes-the-post-of-president-bilawal-may-get-the-crown-of-pm/
सपा से बगावत पड़ी भारी : 3 विधायकों की विधायकी रद…राज्यसभा चुनाव 2024 में हुए थे बागी, भाजपा का दिया था साथ
https://bhaskardigital.com/rebellion-against-sp-proved-costly-3-mlas-membership-cancelled-had-rebelled-in-rajya-sabha-elections-2024-had-supported-bjp/