Maharajganj : शिवालय पोखरा का निरीक्षण, मूर्ति विसर्जन को लेकर प्रशासन सतर्क

भास्कर ब्यूरो

Maharajganj : आगामी मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने थाना बृजमनगंज क्षेत्र के शिवालय पोखरा का संयुक्त निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण कार्यक्रम को सुरक्षित, व्यवस्थित और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से किया गया।निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने स्थल की समग्र व्यवस्था का जायजा लिया। जलाशय की सफाई, बैरिकेडिंग, यातायात नियंत्रण, और भीड़ प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि सभी तैयारियां समयबद्ध और पूर्ण रूप से सुनिश्चित की जाएं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

उन्होंने यह भी कहा कि जनसुविधाओं जैसे शौचालय, पेयजल, और प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था भी सुदृढ़ की जाए।पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी निगरानी, और संवेदनशील बिंदुओं पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विसर्जन के दौरान भीड़ नियंत्रण और यातायात सुगमता के लिए विशेष योजना बनाई गई है।प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करें और प्रशासन का सहयोग करें।

मूर्ति विसर्जन के दौरान प्लास्टिक और अन्य अपशिष्ट जलाशय में न डालें, जिससे पर्यावरण की रक्षा सुनिश्चित की जा सके। साथ ही, धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए सभी गतिविधियां शांति और सौहार्द के वातावरण में संपन्न हों।इस निरीक्षण से यह स्पष्ट है कि प्रशासन मूर्ति विसर्जन को लेकर पूरी तरह से सजग है और श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें