महराजगंज : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और बीआरसी लक्ष्मीपुर का निरीक्षण, BSA ने दिये जरूरी निर्देश

महराजगंज। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय ने बुधवार को निर्माणाधीन उच्चिक्रित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और बीआरसी लक्ष्मीपुर हो रहे निर्माण कार्यों की हकीकत परखी। बीएसए ने हर एक विंदु पर जिम्मेदारों से सिलसिलेवार तरीके से बात की। निर्माण कार्य की करीने से तहकीकात की।

उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में ढिलाई और लापरवाही कत्तई स्वीकार्य नहीं है। बीएसए ने निर्माण कार्य के स्थलीय सत्यापन में पाया कि विद्यालय के सभी कमरों में टाइल्स का कार्य पूर्ण हो चुका है। साथ ही रंगाई का कार्य भी लगभग पूरा होने वाला है। लेकिन कुछ कमरों में सीलन नजर आई। अलमारी में दरवाजे लगे हुए नहीं पाए गए। शौचालय में प्लास्टर कार्य चल रहा था। शौचालय में कार्य कर रहे मिस्त्री एवं मजदूरों को बीएसए ने उच्च गुणवत्ता युक्त कार्य करने के लिए निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि निर्माण का जो मानक तय किया गया है। उस कसौटी पर खरा उतरना होगा। इसमें तनिक भी मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुकर्रर तिथि पर हर कार्य को पूरा करना होगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय ने कॉरिडोर पत्थर लगाने कार्य की बारीकी को देखा। छत पर पुरानी टूटे हुए ईट पाया गया। इसके संबंध में पूछने पर बताया गया कि इसको छत् के ढलाई में उपयोग किया जाएगा। इसके संबंध में भी बीएसए ने तत्काल निर्देशित किया कि पुरानी ईट से कोई भी कार्य नहीं होगा। इसके साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बीआरसी लक्ष्मीपुर का भी निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीपुर को चेतावनी के साथ निर्देशित किया कि समस्त कमरों की साफ-सफाई करना सुनिश्चित करें। साथ ही आईसीटी लैब को सुचारू रूप से संचालित किए जाने के लिए निर्देशित किया। प्रशासनिक कार्य को प्राथमिकता देते हुए तत्काल पूर्ण करने निर्देश दिए।साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीपुर द्वारा अवगत कराया गया कि आयरन की गोलियां बालिकाओं को वितरित किए जाने के लिए प्राप्त हुआ है। इसके संबंध में उक्त कार्यवाही को जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े : Private Job Rules : अब प्राइवेट नौकरी में करना होगा 10 घंटे काम, इस राज्य में लागू हुआ नया नियम

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें