Maharajganj : जिलाधिकारी की अभिनव पहल, फोन पर सुनीं मतदाताओं की समस्याएँ

महराजगंज। जिला निर्वाचन कार्य में पारदर्शिता और सुविधा बढ़ाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) प्रक्रिया को लेकर सीधा संवाद शुरू किया है। इसी क्रम में गुरुवार को उन्होंने एक घंटे तक विभिन्न विधानसभाओं के मतदाताओं से फोन पर बातचीत की और उनकी शिकायतों व सुझावों को सुना।

इस दौरान पाँच विधानसभाओं से कुल 37 कॉल प्राप्त हुए। पनियरा विधानसभा क्षेत्र के हरपुर महंत निवासी विवेक ने गणना प्रपत्र न मिलने की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित ईआरओ को तत्काल फॉर्म उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। वहीं फरेंदा के राम अचल ने मतदाता सूची में नाम गलत दर्ज होने की जानकारी दी। डीएम ने स्पष्ट किया कि गणना प्रपत्र में प्रत्येक मतदाता अपना सही नाम दर्ज करें, ताकि संशोधन सुचारू रूप से हो सके।

कई मतदाताओं ने ऑनलाइन एसआईआर फॉर्म भरने की प्रक्रिया पर भी जानकारी मांगी। जिलाधिकारी ने पूरी प्रक्रिया विस्तार से समझाते हुए आश्वस्त किया कि सभी शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को भेजा जा रहा है और 24 घंटे में निस्तारण कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं की भ्रांतियाँ दूर करना और एसआईआर से जुड़ी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है। डीएम ने यह भी बताया कि वर्ष 2003 की मतदाता सूची सभी बीएलओ के पास उपलब्ध है। मतदाता चाहें तो बीएलओ या उनके सहयोगी कर्मियों से सूची की प्रति प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से भी डाउनलोड की सुविधा उपलब्ध है।

प्रतिदिन डीएम से सीधी बात

जिलाधिकारी ने घोषणा की कि वे प्रतिदिन सुबह 11 बजे से अपने मोबाइल नंबर 8423675896 पर सीधे मतदाताओं की समस्याएँ सुनेंगे। उन्होंने कहा कि लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी मतदाता को एसआईआर फॉर्म भरने में कठिनाई न आए और प्रशासन सीधे लोगों तक पहुँचे।

गौरतलब है कि हाल ही में जिलाधिकारी, बीएलओ का हौसला बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन पुरस्कार की भी घोषणा कर चुके हैं। उनके इस प्रयास की मतदाता सराहना कर रहे हैं, क्योंकि इससे समस्याओं का निस्तारण तेज हुआ है और प्रशासन तक सीधी पहुंच मजबूत हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें