महाराजगंज : नेपाल अन्नपूर्ण सर्किट में ट्रेकिंग के दौरान भारतीय पदयात्री पिंटु मुखर्जी का निधन

सोनौली, महाराजगंज। पोखरा नेपाल के मशहूर ट्रेक मार्ग अन्नपूर्ण सर्किट पर एक दुखद घटना में भारतीय नागरिक पिंटु मुखर्जी 54 वर्षीय का निधन हो गया है। उनका निधन उस समय हुआ जब वे मध्य मनाङ जिले के लगभग 4,200 मीटर ऊँचाई वाले स्थान लेदर पहुँचे थे, जहाँ अचानक उन्हें सीने में दर्द महसूस हुआ और वे धड़ाम से गिर पड़े।

स्थानीय प्रमाणों के अनुसार, मोटर-सड़क मार्ग छोड़कर लगभग पाँच घंटे पैदल चढ़ने के बाद जब उन्हें नीचे ले जाना शुरू किया गया, तो स्ट्रेचर से करीब छह घंटे चले जाने और स्थानीय स्वास्थ्य संस्थान में पहुँचने पर उन्होंने अपनी आखिरी साँसें ली। मनाङ पुलिस प्रमुख डीएसपी हरि पौडेल ने पुष्टि की कि शव को पोस्टमार्टम के लिए काठमांडू के टिचिंग अस्पताल भेजा गया है।

यह ट्रेक रास्ता बेहद चुनौतीपूर्ण माना जाता है। विशेषकर थोराङ पास (5,416 मीटर) पार करने के बाद मुक्तिनाथ और जोमसोम की ओर उतरने का मार्ग खुलता है। इस क्षेत्र में “लेक लगना” यानी ऊँचाई जनित रोग में तेजी से बिगड़ने वाला खतरा है, और इस वर्ष अब तक इस मार्ग पर चार ट्रेकर्स इसी कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।

यह भी पढ़े : Bihar Chunav : ‘यूपी में श्रीराम ने बदला चुनावी समीकरण तो अब बिहार में माता सीता की बारी…’ जानिए क्या है NDA की जीत का प्लान?

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें