
घुघली, महराजगंज: युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में गठित युवक महिला मंगल दलों को खेल प्रोत्साहन सामग्री का वितरण ब्लॉक प्रमुख संघ के जिला कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल द्वारा विकास खंड सभागार में किया गया।
कार्यक्रम में विकास खंड घुघली के अतिरिक्त पनियरा और सिसवा विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायतों के युवक महिला मंगल दल के सदस्यों को भी प्रोत्साहन सामग्री वितरित की गई।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी राकेश पटेल ने बच्चों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही खेल प्रोत्साहन सामग्री का उपयोग समस्त ग्राम पंचायत के खिलाड़ी अनिवार्य रूप से करें। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुसार खेल के विकास के साथ स्वयं के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को भी बढ़ावा दिया जाए।
प्रमुख प्रतिनिधि श्री ओमप्रकाश जायसवाल ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल के क्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ दें और खेल के माध्यम से अपने नाम के साथ ही देश का नाम भी गौरवान्वित करें।
सहायक विकास अधिकारी सहकारिता श्री कमलेश कुमार शाही और सहायक विकास अधिकारी सांख्यिकी सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने भी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए सरकार की इस पहल की सराहना की।
उक्त कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी पंचायत नजीर अहमद, अखिलेश चौधरी, विजय साहनी, धर्मेंद्र कुमार और सुभाषचंद्र मिश्रा उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें: प्रयागराज: विधायक पूजा पाल पर सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने वाले पर मुकदमा दर्ज
बुलंदशहर: पुलिस पर अभद्रता का आरोप, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल एसएसपी ने दिए जांच के आदेश