
Brijmanganj, Maharajganj : शारदीय नवरात्र पर्व को लेकर डीएम संतोष शर्मा और एसपी सोमेंद्र मीना ने सोमवार दोपहर लेहरा स्थित दुर्गा मंदिर का निरीक्षण कर मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सर्वप्रथम डीएम और एसपी ने माता दुर्गा जी का पूजन-अर्चन कर प्रसाद ग्रहण किया। इसके बाद उन्होंने पूरे मंदिर परिसर और मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के बाद दोनों अधिकारियों ने मंदिर के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और श्रद्धालुओं व मेला क्षेत्र में संभावित समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर मातहतों को समय रहते उनका समाधान करने का निर्देश दिया।
उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है और पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा।
इस अवसर पर एसडीएम फरेंदा शैलेन्द्र कुमार गौतम, थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक अमित कुमार राय, चौकी प्रभारी निरंजन राय सहित तमाम अधिकारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें Ghaziabad : बेटे ने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर की आत्महत्या
राजनीतिक विराेधियाें के खिलाफ तुंरत कानूनी कार्रवाई हाे : ट्रंप