Maharajganj : ‘केवलापुर खुर्द में डेंगू अलर्ट’ खबर का असर, स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत लिया संज्ञान

भास्कर ब्यूरो

Chowk Bazaar, Maharajganj : सदर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सभा केवलापुर खुर्द में डेंगू का मरीज मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। जैसे ही मामला प्रकाश में आया, भास्कर की खबर केवलापुर खुर्द में डेंगू का कहर: एक ही परिवार के चार लोग पीड़ित,गोरखपुर में चल रहा हैं इलाज नामक शीर्षक खबर शुक्रवार को प्रकाशित होने के बाद से जिले के जिम्मेदार अधिकारी स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल संज्ञान लेते हुए पूरे गांव में दवा छिड़काव और फॉगिंग अभियान शुरू कर दिया।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर जाकर ग्रामीणों को जागरूक किया और साफ-सफाई बनाए रखने की अपील की। अधिकारियों ने बताया कि डेंगू का मच्छर साफ और ठहरे हुए पानी में पनपता है। इसलिए घरों के आसपास पानी जमा न होने दें, गमले, कूलर, छत पर रखी टंकियां और टूटे बर्तनों की नियमित सफाई करें। साथ ही मच्छरदानी के उपयोग और पूरी बाजू के कपड़े पहनने की सलाह भी दी गई। टीम ने यह भी समझाया कि बुखार, तेज सिरदर्द, आंखों के पीछे दर्द, शरीर पर लाल चकत्ते और उल्टी जैसे लक्षण नजर आते ही तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि परीखन गुप्ता ने बताया कि गांव में मच्छर रोधी दवा छिड़काव, चुना और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया जा रहा है। इस सम्बन्ध में दैनिक भास्कर संवाददाता ने सम्पर्क किया तो उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. के. पी. सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में आते ही स्वास्थ्य टीम मौके पर पहुंची, खून की सैंपलिंग की गई और ग्रामीणों को जागरूक किया गया। अभी तक किसी दूसरे मरीज की पुष्टि नहीं हुई है और हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं।

ग्रामीणों ने भी माना कि खबर प्रकाशित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने तत्परता दिखाई और समय रहते फॉगिंग,साफ सफाई,जांच पड़ताल एवं दवा छिड़काव करना शुरू कर दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें