Maharajganj : खलियान की जमीन पर कराया अवैध निर्माण, राजस्व टीम ने मौके पर पहुंच रुकवाया निर्माण कार्य

भास्कर ब्यूरो

Thuthibari- Maharajganj निचलौल तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा ठूठीबारी के टोला मरचहवा में खलिहान की भूमि पर ग्राम प्रधान द्वारा कराए जा रहे अवैध निर्माण को राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुँचकर रोक दिया।बताया जा रहा है ग्राम प्रधान द्वारा खलिहान की जमीन पर आवासीय निर्माण कार्य कराया जा रहा था। इसकी शिकायत ठूठीबारी निवासी एक व्यक्ति द्वारा आईजीआरएस के माध्यम से की गई थी।शिकायत को संज्ञान लेते हुए तहसील प्रशासन के दिशा निर्देश पर राजस्व विभाग के हल्का लेखपाल देवेंद्र पटेल मरचहवा गांव पहुंचे और मौके पर जांच की।

जांच में पाया गया कि आराजी नंबर 1303 रकबा 0.117 हेक्टेयर जो कि खलिहान के नाम से राजस्व अभिलेखों में दर्ज है।उक्त खलिहान में अवैध रूप से ग्राम प्रधान द्वारा विवाह भवन का निर्माण कराया जा रहा है।राजस्व टीम व पुलिस टीम ने निर्माण कार्य रुकवा दिया और अग्रिम कार्यवाही हेतु रिपोर्ट तहसील प्रशासन को प्रेषित कर दिया गया है।ग्रामीणों ने प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई पर संतुष्ट है कहा कि खलिहान सामुदायिक उपयोग के लिए आरक्षित भूमि है। यदि इस पर अतिक्रमण हुआ तो गांव के लोगों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। हालांकि शिकायतकर्ता ने तहसील प्रशासन से अनुरोध किया है कि उक्त अवैध निर्माण कार्य को ध्वस्त कराया जाय और संबंधित दोषियों के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज होना चाहिए।

इस बाबत तहसीलदार अमित सिंह ने कहा कि ग्राम सभा के सुरक्षित भूमि पर कराए जा रहे अवैध निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है तथा अग्रिम कार्रवाई हेतु पत्र प्रेषित किया गया है, उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार पर अन्य विधिक कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें