Maharajganj : महाव नाला टूटने से सैकड़ों एकड़ खेत जलमग्न

Thuthibari, Maharajganj : बरगदवा थाना क्षेत्र के चकरार गांव के पास महाव नाला लगभग 20 मीटर तक टूट गया है। इससे दर्जनों गांव और खेतों में पानी भर गया, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं, सैकड़ों एकड़ फसल भी जलमग्न हो गई है। लोगों की राहत-बचाव के लिए पुलिस विभाग और राजस्व टीम लगातार मौके पर जुटी हुई है। बोरे और सिल्ट-मिट्टी डालकर बांध को ठीक करने का कार्य किया जा रहा है।

स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर समय से पहले महाव नाले की सफाई और बांधों की मरम्मत कर दी गई होती तो आज यह समस्या झेलनी नहीं पड़ती। गांव में पानी आने से लोगों को दिक्कत उठानी पड़ सकती है, सबसे अधिक परेशानी जीव-जंतुओं को हो रही है। लोगों ने प्रशासन से आग्रह किया कि राहत-बचाव का कार्य तेज किया जाए, ताकि लोगों को परेशानी न हो।

महाव नाला में बाढ़ आने से बुधवार की दोपहर में पूर्वी तटबंध चकरार गांव के सामने बेचू के खेत में लगभग 10 मीटर कटान हो गया। महाव नाला तटबंध कटान की सूचना मिलते ही नौतनवां उपजिलाधिकारी नवीन प्रसाद और तहसीलदार कर्ण सिंह तथा नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव मौके पर पहुंचकर तटबंध की मरम्मत के लिए सिंचाई विभाग को निर्देशित किया।

इस मौके पर थानाध्यक्ष योगेंद्र कुमार, हल्का लेखपाल जैनुद्दीन और रोजगार सेवक बृजेश यादव भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: खबर का असर : मूसलाधार बारिश के बाद भरे पानी से जूझता तंबौर सरकारी अस्पताल अब हुआ खाली

Banda : बड़ी पुलिस फेरबदल, दस थाना प्रभारी और कई दरोगा नए थाने पर तैनात

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें