महराजगंज : नौतनवा तहसील परिसर में पोखरी निर्माण व सुंदरीकरण में भारी भ्रष्टाचार, एसडीएम ने जांच के दिए निर्देश

[ तहसील परिसर में तालाब व उसके सौंदर्यकरण के निर्माण कार्य की जांच करते एसडीएम नवीन प्रसाद एव तहसीलदार ]

  • निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम ने जांच के दिए निर्देश
  • पोखरी निर्माण व सुंदरीकरण में भारी अनियमितता पर एसडीएम ने काम रोकने के दिए निर्देश
  • ईओ को पत्र जारी कर कार्यों में हो रहे भ्रष्टाचार के जांच के लिए किया निर्देशित

नौतनवां, महराजगंज। नौतनवा तहसील परिसर में चल रहे पोखरी निर्माण व सुंदरीकरण कार्य में भ्रष्टाचार का मामला सामने आ रहा है। निर्माण कार्य में बेहद घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। शिकायत मिलने के बाद सोमवार को निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीम नवीन कुमार निर्माण कार्य में अनियमितता देखकर भड़क उठे। एसडीम में फौरन कार्यकारी संस्था को निर्माण कार्य रोकने एवं ईओ को पत्र जारी कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच करने के निर्देश जारी किया है।

जानकारी के मुताबिक नौतनवा तहसील परिसर में लगभग 40 लाख रुपए की लागत से पोखरी निर्माण एवं उसकी सौंदर्यकरण का कार्य कराया जा रहा है। जिसमें जल संचय हेतु तालाब के निर्माण के साथ ही तालाब व आसपास के क्षेत्र में अन्य वस्तुओं को भी स्थापित करना है। सरकार द्वारा इस निर्माण कार्य के लिए लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं लेकिन अधिकारियों की नाक के नीचे ही तहसील परिसर में निर्माण कार्य में सीधा-सीधा भ्रष्टाचार देखा जा सकता है।

निर्माण कार्य के दौरान इस्तेमाल किए जा रहे घटिया निर्माण सामग्री को लेकर भी कई सवाल उठ रहे हैं। निर्माण कार्य को देखने एसडीएम मौके पर पहुंचे तो उन्हें मौके पर ही कई खामियां मिलीं। जिसके बाद वह निर्माण करा रहे जिम्मेदारों लोगों पर वह भड़क उठे । उन्होंने तत्काल काम को रोकने का निर्देश जारी करते हुए अधिशासी अधिकारी को पत्र जारी कर पूरे निर्माण कार्य के जांच के निर्देश दिये है।

एसडीएम नवीन प्रसाद ने बताया कि तहसील परिसर में चल रहे निर्माण कार्यो में काफी खामियां पाई गई है । जिसकी जांच करने के निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्था पर जांच करवाई के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें – Nitish Kumar ने अधिकारी के सिर पर रखा गमला, मनोस्थिति पर उठ रहे सवाल!
https://bhaskardigital.com/nitish-kumar-placed-a-pot-on-the-officers-head/

यह भी पढ़ें – झांसी : मामूली विवाद ने लिया उग्र रूप, दबंगों ने महिलाओं को बीच सड़क पर पीटा, वीडियो वायरल
https://bhaskardigital.com/jhansi-minor-dispute-took-a-violent-turn-goons-beat-up-women-in-the-middle-of-the-street-video-goes-viral/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन