महराजगंज: चिउटहां चौराहे पर कार और बोलेरो की जबरदस्त भिड़ंत, बाल-बाल बचे लोग

महराजगंज ज़िले के सिंदुरिया सिसवा मार्ग के चिउटहां मेन चौराहे पर सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सिंदुरिया की ओर से तेज़ रफ्तार में आ रही एक कार और निचलौल की तरफ से आ रही बोलेरो में जबरदस्त टक्कर हो गई। भिड़ंत इतनी ज़ोरदार थी कि आसपास के लोग धमाके की आवाज़ सुनकर दहशत में आ गए और दौड़कर मौके पर पहुंचे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों वाहन तेज़ रफ्तार में थे और चौराहे पर एक-दूसरे को देखकर ब्रेक लगाने का मौका नहीं मिला। टक्कर के बाद कार और बोलेरो दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं, लेकिन गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। सभी यात्री बाल-बाल बच गए, जिससे बड़ी राहत की सांस ली गई।

घटना की सूचना मिलते ही चिउटहा चौकी से मौके पर हेड कांस्टेबल सुरेश यादव, कांस्टेबल हृदयानंद तुरन्त मौके पर पहुँच कर स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क से हटवा कर यातायात सामान्य कराया। फिलहाल खबर लिखे जाने तक किसी भी पक्ष द्वारा कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि चौराहे पर ब्रेकर नहीं होने के कारण यहां अक्सर हादसे होते रहते हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि चौराहे के चारों ओर स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

ये भी पढ़ें:

कहीं 20% तो कहीं 50% टैरिफ : ट्रंप कैसे तय करते हैं टैक्स? यहां जानें जानिए पूरा फॉर्मूला
https://bhaskardigital.com/somewhere-20-and-somewhere-50-tariff-how-does-trump-decide-the-tax-know-the-complete-formula-here/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल