
Partawal, Maharajganj : एनएच-730 गोरखपुर–महराजगंज मार्ग पर शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कृषक इंटरमीडिएट कॉलेज परतावल के सामने दो बाइकों की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे में मृतक की पहचान श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत परतावल के छातिराम दक्षिण टोला निवासी विजय प्रताप सिंह (60) पुत्र ठगई सिंह के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि विजय प्रताप सिंह ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान सुहेल, निवासी ग्राम सभा अमवा, थाना श्यामदेउरवा के रूप में बताई जा रही है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से घायल को निजी वाहन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।

हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर भीड़ को नियंत्रित किया और दोनों क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिलों को कब्जे में लेकर चौकी भेज दिया। पुलिस द्वारा आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
घटना के बाद कुछ समय के लिए एनएच-730 पर अफरा-तफरी और यातायात बाधित रहा। इधर, मृतक विजय प्रताप सिंह की असामयिक मृत्यु से परिजनों में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि उनके दो पुत्र रोजगार के सिलसिले में विदेश में रहते हैं, घर में बुजुर्ग की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।













