
भिटौली, महराजगंज। थाना भिटौली अंतर्गत धरमपुर चौराहे पर गुरुवार को लगभग सुबह 7 बजे परतावल की तरफ से आ रही सब्जी लदी पिकअप की जोरदार टक्कर से एक बाइक चालक की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 7 बजे भिटौली थाने के नजदीक धरमपुर चौराहे पर परतावल की ओर से आ रही सब्जी लदी पिकअप (UP 56 AT 3859) एनएच-730 पर तेज रफ्तार से दौड़ रही थी। इसी बीच तुलसीपुर की ओर से आ रही बाइक (UP 56 F 6806) सड़क पर पहुंची, तभी पिकअप की जोरदार टक्कर से बाइक सवार दुर्घटना का शिकार हो गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।
चौराहे पर हुई इस प्रातःकालीन दुर्घटना को देखकर काफी लोग इकट्ठा हो गए। मौके का लाभ उठाकर पिकअप चालक वाहन सहित भाग निकला। चौराहे पर मौजूद लोगों ने निकटवर्ती थाना को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची।
घायल व्यक्ति को एंबुलेंस के जरिए इलाज हेतु सीएचसी परतावल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाइक सवार मृतक की पहचान पुजारी शर्मा, ग्राम हरपुर मझार, नेबुआ नौरंगिया, जनपद कुशीनगर के रूप में हुई है।
मौत के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मर्चुरी हाउस भेज दिया है तथा बाइक को थाने लाया गया है। भिटौली थाने की पुलिस पिकअप सहित चालक की तलाश में जुटी हुई है।