
- विभाग ने नहीं लिया संज्ञान, खतरे में किसानों की जान
- किसानों ने की लटकते विद्युत तारों को टाइट करने की मांग।
महराजगंज: घुघली थाना क्षेत्र के पिपरिया करंजहा गांव निवासी राजेंद्र पुत्र लालजी एवं अन्य किसानों के खेत में 11000 बोल्ट का तार लटक रहा है। ऐसी स्थिति में लटकते विद्युत तारों से किसानों के जान पर खतरा मंडरा रहा है। इतना ही नहीं हाई वोल्टेज लटकते विद्युत तारों के खतरे की वजह से राजेंद्र ने अभी तक अपने खेत में धान की रोपाई नहीं कर सके हैं। उनका खेत परती पड़ा हुआ है।
खेत में कभी भी किसी अप्रिय घटना की संभावना के कारण वह अपने खेतों के तरफ जाना ही भूल गए हैं। समस्या समाधान के लिए वह अपने गांव के कुछ किसानों के साथ घुघली पावर हाउस का चक्कर लगाते लगाते थक गए, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है। ग्रामीणों में विद्युत विभाग के रवैए को लेकर गहरा असंतोष है।
किसानों का कहना है कि अगर समस्या का शीघ्र निस्तारण नहीं किया गया तो मामले की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर किया जाएगा। इस संबंध में अवर अभियंता ने बताया कि मामले की जानकारी लेकर समस्या का निस्तारण करा दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें:
कर्नाटक में SC-ST से भेदभाव पर जेल और जुर्माना का प्रावधान, क्या है कांग्रेस का रोहित वेमुला बिल?
https://bhaskardigital.com/karnataka-what-is-congresss-rohith-vemula-bill/
दिल्ली में शुरू हो रहा टूरिज्म फेलोशिप प्रोग्राम, 40 हजार युवाओं को दिल्ली सरकार देगी हर महीने 50,000 रुपये
https://bhaskardigital.com/tourism-fellowship-program-delhi-cm-give-50000-rupees-every-month/