
परतावल, महराजगंज : श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में रविवार को पीएचसी के सामने दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में 70 वर्षीय बुजुर्ग भी शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक, गुल्हरिया थाना क्षेत्र के जंगल सखनी निवासी संतराज निषाद 70 अपने एक साथी के साथ क्षेत्रीय बाबा स्थान से कीर्तन कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान परतावल की ओर से तेज रफ्तार से आ रही एक बाइक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। यह बाइक श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के चौपरिया निवासी शुभम चौरसिया चला रहा था।
हादसे में संतराज निषाद समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को तत्काल श्यामदेउरवा पीएचसी में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान एक घायल को रेफर कर गोरखपुर भेजा गया, जबकि अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। इस संबंध में थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सड़क पर लापरवाही से दौड़ रही तेज रफ्तार बाइकें एक बार फिर हादसे का कारण बनीं, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिला।
ये भी पढ़ें: कासगंज : झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत, गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप
बाराबंकी : बिना पूर्व सूचना बिजली कटौती पर बवाल, उपभोक्ताओं ने किया पावर हाउस का घेराव