
भास्कर ब्यूरो
- परिषदीय स्कूलों के बच्चों को मिलेगा ज्ञान का पिटारा किट: रिद्धि पांडेय
- जिले के 120 विद्यालयों के कक्षा एक से पांच तक के बच्चों में वितरित होगा किट, पढ़ाई में मिलेगी मदद
महराजगंज। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय के प्रयास से एजुकेट गर्ल्स संस्था ने जिले के 120 परिषदीय विद्यालयों में ज्ञान का पिटारा किट वितरित किया है। एजुकेट गर्ल्स संस्था ने बच्चों की बुनियादी शिक्षा को मजबूत करने का सराहनीय कदम उठाया है। इसका उद्देश्य यह कि जनपद के 120 स्कूलों में उपचरात्मक शिक्षा के लिए बढ़ावा मिलेगा।एजुकेट गर्ल्स संस्था ने ‘ज्ञान का पिटारा’ किट उन बच्चों की मदद करने के लिए बनाया है, जिन्हें अक्षरों को पहचानने, वाक्यों को पढ़ने या बुनियादी गणित कौशल में कठिनाई होती है।
उन्हें मज़ेदार और आकर्षक तरीके से पढ़ाकर, सीखने को एक काम के बजाय एक आनंददायक अनुभव में बदल सकते हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। एजुकेट गर्ल्स द्वारा बनाई गई यह शैक्षिक किट बच्चों की नींव को मजबूत करने में सहायक सिद्ध होगी। उन्हें सीखने में काफी मदद भी मिलेगी। जनपद के 120 परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को एजुकेट किट में स्कूल बैग, नोटबुक, पेन, पेंसिल, रबर, कलर पेंसिल, लंच बॉक्स, पानी की बोतल और अन्य स्टेशनरी के रूप में मिलेगी।जिससे बेहतर शिक्षा में मदद मिलेगी।अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने में बच्चों को आसानी होगी। अब परिषदीय विद्यालयों के छात्रों उनके पास अपनी पढ़ाई के लिए आवश्यक सभी चीजें उपलब्ध होगी।
शैक्षिक किट बच्चों की नींव को मजबूत करने में सहायक सिद्ध होगी और उन्हें सीखने में काफी मदद मिलेगी। पढ़ाई के लिए सभी आवश्यक चीजें उपलब्ध होगी।
रिद्धि पांडेय, बीएसए महराजगंज