Maharajganj : जीएसटी सुधारों से उपभोग और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा- वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी

Brijmanganj, Maharajganj : जीएसटी काउंसिल की बैठक में लिए गए निर्णय पर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी का उनके संसदीय क्षेत्र नगर पंचायत बृजमनगंज में रविवार को प्रथम आगमन पर पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह और नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल के नेतृत्व में स्वागत सभा का आयोजन किया गया।

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी का भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और व्यापारियों ने फूल माला पहनाकर एवं फूल गुच्छ देकर भव्य स्वागत किया। इस दौरान राज्यवित्त मंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह निर्णय आम आदमी, छोटे कारोबारियों और निर्यातकों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। ये सुधार व्यवस्था को अधिक सरल, पारदर्शी और व्यापार के अनुकूल बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है।

22 सितंबर से नवरात्रि के पहले दिन से जीएसटी में बदलाव लागू होने पर लगभग 400 उत्पादों की कीमतें कम हो जाएंगी। व्यक्तिगत स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर चुकाए गए प्रीमियम कर-मुक्त होंगे।

मौजूद लोगों ने इस सुधार का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया। पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने कहा कि यह सुधार आम नागरिक, किसान और व्यापारी सभी के लिए मील का पत्थर साबित होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अब शून्य-रेटेड सप्लाई और इनवर्टेड ड्यूटी स्ट्रक्चर से जुड़े कारोबारियों को 90 प्रतिशत रिफंड जोखिम-आधारित प्रणाली के तहत तुरंत मिलेगा। इससे छोटे निर्यातकों और कारोबारियों की पूंजी फंसेगी नहीं और उनका व्यवसाय सुचारू रूप से आगे बढ़ सकेगा।

नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने घटे जीएसटी रिफॉर्म्स के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए कहा कि इससे व्यापारियों और उपभोक्ताओं पर आर्थिक रूप से कम भार पड़ेगा। इस दौरान उन्होंने सभा में शामिल व्यापारियों और उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।

स्वागत समारोह में पूर्व विधायक शिवेंद्र सिंह चौधरी, राजेश जायसवाल, अरुण शुक्ला, अरविंद मिश्रा, योगेंद्र यादव, ब्लॉक प्रमुख उदयराज यादव, हरीशचंद्र सोनकर, चंदू सिंह, बबलू सिंह, अनूप चौरसिया, विनोद जायसवाल, नारद लोधी, मनोज जायसवाल, जयप्रकाश गौंड, राजू सिंह, अनिरुद्ध तिवारी समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी, कार्यकर्ता और क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:
Ghaziabad : पुलिस की मुठभेड़ में चार बदमाश घायल

Barabanki : अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, दंपति गंभीर रूप से घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें