
भास्कर ब्यूरो
Shyamdeurawan, Maharajganj : सोमवार को महंत अवैद्यनाथ मिनी स्टेडियम,श्यामदेउरवां में सांसद-विधायक खेल स्पर्धा का भव्य आगाज़ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने फीता काटकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मंत्री के आगमन पर खिलाड़ियों और स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों में खास उत्साह देखने को मिला।
पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि पूर्व में ओलंपिक जैसे खेलों में हॉकी के अलावा अन्य किसी खेल में भारत मेडल को तरसता था, लेकिन प्रधानमंत्री ने सांसद खेल स्पर्धा के माध्यम से दूर दराज के गांवों के युवा खिलाड़ियों को मंच प्रदान किया है। यहां वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं और अपने परिवार एवं जनपद गांव का नाम रोशन कर सकते हैं। यह प्रधानमंत्री के दूरगामी सोच का परिणाम है । कि आज ओलंपिक हो या एशियन गेम या फिर कोई अन्य वैश्विक खेल भारत के खिलाड़ी ऐतिहासिक प्रदर्शन कर रहे हैं। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खेल शारीरिक और मानसिक विकास का महत्वपूर्ण माध्यम है,साथ ही यह समाज में अनुशासन और एकता की भावना को भी मजबूत करता है। उन्होंने खिलाड़ियों को निष्पक्ष खेल और पूरी लगन से प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया।
विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है और इस तरह की प्रतियोगिताएं युवाओं में नई ऊर्जा का संचार करती हैं। इस अवसर पर, प्रेम शंकर सिंह उर्फ निर्भय सिंह, मंडल अध्यक्ष, विवेक पटेल, ग्राम प्रधान जनार्दन यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लालजी चौधरी, बलवंत विश्वकर्मा, मुनीब सिंह, सुधाकर कनौजिया, दिनेश कनौजिया, जंत्री प्रसाद, अजय कुमार गौतम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।











