
महराजगंज। देवरिया में आयोजित मंडल स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में महराजगंज जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में महराजगंज ने दौड़ की विभिन्न स्पर्धाओं में चार स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य पदक हासिल किए।
इस उपलब्धि ने न केवल खिलाड़ियों में उत्साह और गर्व का संचार किया, बल्कि जिले के शिक्षकों और अभिभावकों को भी गौरवान्वित किया। 100 मीटर दौड़ के जूनियर वर्ग में मिठौरा ब्लॉक की अनुराधा ने स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। प्राथमिक वर्ग में सदर की रंजना ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले को स्वर्ण दिलाया। 400 मीटर जूनियर वर्ग में अनुराधा ने लगातार दूसरा स्वर्ण पदक हासिल किया, जिससे उनका प्रदर्शन प्रतियोगिता का आकर्षण बना।
प्राथमिक वर्ग की 400 मीटर दौड़ में पनियरा की सुनैना ने भी स्वर्ण पदक जीतकर जिले की झोली में एक और सफलता डाली। 400 मीटर जूनियर बालक वर्ग में सिसवा के शहजाद ने रजत पदक प्राप्त किया। प्राथमिक वर्ग के 50 मीटर दौड़ बालक वर्ग में मिठौरा के अशोक राव ने कांस्य पदक जीता। बालिका वर्ग में पनियरा की रेशमा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक 200 मीटर दौड़ में घुघली की अनुष्का ने कांस्य पदक हासिल किया।
जनपदीय टीम ने व्यक्तिगत स्पर्धाओं के साथ-साथ टीम इवेंट में भी उल्लेखनीय सफलता दर्ज की। कबड्डी (प्राथमिक स्तर बालक वर्ग) में लक्ष्मीपुर ब्लॉक की टीम उपविजेता रही। वहीं खो-खो (जूनियर बालिका वर्ग) में फरेंदा की टीम ने उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। इन टीम इवेंट्स ने साबित किया कि महराजगंज के खिलाड़ी न केवल व्यक्तिगत स्तर पर बल्कि सामूहिक खेलों में भी उत्कृष्टता दिखाने में सक्षम हैं।प्रतियोगिता के बाद खिलाड़ियों का उत्साह देखने लायक था। शिक्षकों और प्रशिक्षकों ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और उनकी मेहनत की सराहना की।
खिलाड़ियों ने कहा कि यह सफलता उनके आत्मविश्वास को और बढ़ाएगी तथा भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगी।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि महराजगंज की टीम ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से जिले का नाम गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी खिलाड़ी इसी तरह मेहनत और लगन से खेलों में भाग लेकर जिले को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे।
यह भी पढ़े : बदलते बिहार का चुनावी सफर! 2020 से 2025 तक राजनीति का रुख, चेहरों से लेकर जनमत तक सब बदल गया










