महराजगंज : रिहायशी झोपड़ी में आग लगने से सामान जलकर खाक,ग्राम प्रधान ने की तात्कालिक सहायता की मांग

बृजमनगंज, महराजगंज : ग्राम पंचायत गुजरौलिया के टोला सेमरहवा में रविवार देर रात एक रिहायशी झोपड़ी में आग लग गई, जिससे झोपड़ी में रखा सारा घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। पीड़ित रमजान के अनुसार, आग लगने के समय परिवार झोपड़ी के बाहर था, जिससे कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन घर का पूरा सामान बिस्तर, कपड़े, बर्तन, अनाज और जरूरी कागजात पूरी तरह से नष्ट हो गए।

आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि संभवतः यह शॉर्ट सर्किट या चूल्हे की चिंगारी के कारण हुआ हो सकता है। आग इतनी तेजी से फैली कि पास-पड़ोस के लोग कुछ समझ पाते, तब तक सब कुछ राख हो चुका था। ग्रामीणों ने किसी तरह पानी डालकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायज़ा लिया। साथ ही, राजस्व विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने पीड़ित परिवार के नुकसान का प्राथमिक आकलन किया है।

ग्राम प्रधान सोनू सिंह ने तुरंत प्रशासन से पीड़ित को आर्थिक सहायता, राहत सामग्री और पुनर्वास की व्यवस्था करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि रमजान का परिवार बेहद गरीब है और अब उनके पास रहने, खाने या पहनने के लिए कुछ भी नहीं बचा है।

इस घटना ने एक बार फिर ग्रामीण इलाकों में अग्निकांड से सुरक्षा और तत्पर राहत व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें: कासगंज : 22 घंटे की लगातार बारिश में भरभराकर गिरा जर्जर मकान, मलबे में दबने से गृहस्वामी की मौत

बहराइच : खाद माफियाओं पर कस्टम की सर्जिकल स्ट्राइक, बोलेरो पिकअप सीज

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें