महराजगंज : भारतीय क्षेत्र से तस्करी कर नेपाल में भारी मात्रा में भेजा जा रहा सामान बरामद

भास्कर ब्यूरो

ठूठीबारी, महराजगंज। भारतीय सीमा क्षेत्र से तस्करी कर नेपाल ले जाया गया भारी मात्रा में तस्करी का सामान नेपाल पुलिस ने बरामद किया है। बर्दघाट नगर पालिका वार्ड नंबर 6 बेतानी स्थित बर्दघाट त्रिवेणी सड़क क्षेत्रिय पुलिस कार्यालय बर्दघाट के उपनिरीक्षक दिपेंद्र बनिया की टीम सड़क किनारे लावारिस हालत में भारतीय सीमा क्षेत्र से तस्करी कर नेपाल ले जाया गया प्लास्टिक के सफेद बोरे में 13 कार्टून तथा नीले रंग के बोरे में 16 कार्टून सामान बरामद किया जांच के दौरान 13 थान पीतल की बड़ी मूर्ति 360 थान पीतल की छोटी मुर्ती , चार कार्टून में रखा 8 हजार पीस एयर फोन,आइ फोन का एयर पैड 2 कार्टून तथा जेनेराटीन प्रो 3 कार्टून में रखा 3 सौ पीस , मोबाइल कवर 3 कार्टून, मोबाइल ग्लास 15 कार्टून 15 सौ पीस बरामद हुआ।

इस संबंध में नवलपरासी सूचना अधिकारी डीएसपी वीर दत्त पंत ने बताया कि बरामद तीस लाख तैंतालीस हजार रुपये का सामान बरामद हुआ है जिसे अग्रिम कार्यवाही के लिए महेशपुर भंसार कार्यालय को सुपुर्द कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: महराजगंज : भ्रष्टाचार का अड्डा बना एआरटीओ कार्यालय, दलालों के बल पर धनउगाही का खेल जारी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत