Maharajganj : घुघली पुलिस ने छापा मारकर पकड़ा नकली टाटा नमक, चाय, फेवीक्विक व हार्पिक का जखीरा

भास्कर ब्यूरो

  • आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है घुघली पुलिस
  • पुलिस के छापेमारी के बाद फरार हो गए सभी आरोपित।


Ghughli, Maharajganj : जिले के घुघली थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी नकली ब्रांडेड उत्पादों के उत्पादन, पैकेजिंग और सप्लाई के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में टाटा मानक, टाटा प्रीमियम टी, फेवीक्विक, हार्पिक और कोलिन जैसे प्रसिद्ध ब्रांड के हजारों पैकेट व बोतलें बरामद की हैं।शिकायत के आधार पर 15 सितम्बर को थाना प्रभारी घुघली को सूचना दी गई कि नकली उत्पादों की बिक्री से कंपनियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है और उपभोक्ता भी धोखे का शिकार बन रहे हैं। थाना प्रभारी कुंवर गौरव सिंह के निर्देश पर एसआई हरि प्रकाश यादव, हे.का. सतेन्द्र चौधरी, हे.का. मारकण्डेय प्रसाद, का. राहुल कुमार और म.का. मौसम भारती की टीम, जाँच अधिकारी टीटू शर्मा के साथ शाम लगभग 5:47 बजे रवाना हुई।

छापेमारी में पुलिस टीम ने शिकारपुर चौराहा गोरखपुर रोड स्थित जायसवाल किराना स्टोर पर छापा मारा। जहां स्टोर पर मौजूद विशाल जायसवाल 24 वर्ष, निवासी बल्लो खास ने बताया कि गोदाम उसके पिता योगेन्द्र जायसवाल 45 वर्ष का है। पिता की अनुपस्थिति और चाबी गुम होने पर उसने पुलिस को ताला तोड़कर जांच की अनुमति दी।इसके बाद बल्लोखास स्थित नामरहित गोदाम की तलाशी ली गई। चौकीदार इन्द्रदेव की मौजूदगी में गोदाम से भारी मात्रा में नकली सामान बरामद हुआ।पुलिस ने नमूना सुरक्षित कर शेष माल को क्रमांकित बैगों में सील कर जब्त कर लिया।जांच अधिकारी ने बताया कि यह नेटवर्क क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय था। थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश की जा रही है। इसके अलावा श्री सिंह ने आम जनता और दुकानदारों से अपील की है कि वे ब्रांडेड उत्पादों की असली पैकेजिंग और प्रमाणिकता की जांच अवश्य करें।


एसओजी और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में छह ठग गिरफ्तार,

महराजगंज भिटौली पुलिस ने एसओजी और स्वाट टीम के साथ संयुक्त अभियान में गोरखपुर जनपद के छह शातिर ठगों को गिरफ्तार किया गया है, जो राहगीरों को ठगने के लिए चालाकी से योजनाएं बनाते थे। पुलिस ने इनके पास से नकदी, आभूषण, मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल और अन्य सामान बरामद किया है।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान करन, अर्जुन, जाबिद अली, धनंजय, दिलदार और अशोक उर्फ टिंकू के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार यह गिरोह सड़क पर नकली नोटों की गड्डी या कागज गिराकर राहगीरों को लालच में फंसाता था। जैसे ही कोई व्यक्ति उसे उठाने के लिए रुकता, ये ठग मौका पाकर उसकी नकदी और गहने लेकर फरार हो जाते। गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें