
- दो अन्य साथी पूर्व में ही भेजे जा चुके है जेल
Maharajganj: पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को बृजमनगंज पुलिस ने पच्चीस हजार रुपए का ईनामी गैंगस्टर सौरभ श्रीवास्तव को धानी चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया। सिद्धार्थनगर व महराजगंज जनपद मिला कर उस पर दर्जन भर मुकदमा दर्ज है। अपने साथियों संग मिल कर लगातार अपराधों को दे रहे अंजाम के कारण जनवरी माह में उसके व दो अन्य साथियों पर गैंगस्टर लगाया गया था।
इस मामले में थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि अभियुक्त सौरभ श्रीवास्तव महराजगंज व सिद्धार्थनगर जिले में नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में सक्रिय था। वह व उसके साथी सीमावर्ती क्षेत्रों से दो पहिया वाहनों को चुरा कर नेपाल राष्ट्र में बेच देते थे। मिले हुए पैसों को अय्याशी में खर्च करते थे। इनके दो साथी राम आशीष व मुस्तकीन ऊर्फ नाटे पहले से ही जेल में बंद है।
अभियुक्त सौरभ श्रीवास्तव निवासी निराला नगर, महदेवा बुजुर्ग थाना फरेंदा को को धानी चौराहे से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। जिसे न्यायालय ने जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सहित उप निरीक्षक तारकेश्वर वर्मा, उप निरीक्षक गजेन्द्र सिंह, अंकित सिंह अजय शर्मा, अखिलेश यादव, चंद्रशेखर , सुधीर व पवन सहित अन्य लोग शामिल रहे।
ये भी पढ़ें:
हवाई संकट गहराया : एयरलाइंस युद्ध क्षेत्र से दूर कर रहीं उड़ानें, रूट में बड़ा बदलाव
https://bhaskardigital.com/air-crisis-deepens-airlines-are-diverting-flights-away-from-war-zones-major-changes-in-routes/
उपचुनाव रुझान : AAP दो सीटों पर आगे, BJP-कांग्रेस-TMC को भी मिली बढ़त…पढ़ें लाइव अपडेट्स
https://bhaskardigital.com/by-election-trends-aap-ahead-on-two-seats-bjp-congress-tmc-also-got-lead/
भोपाल में शोभायात्रा के दाैरान युवक की चाकू मारकर हत्या, पूर्व सीएम पहुंचे हॉस्पिटल
https://bhaskardigital.com/a-young-man-was-stabbed-to-death-during-a-procession-in-bhopal-former-cm-rushed-to-hospital/