Maharajganj : सिंदुरिया थाना क्षेत्र में लगातार चोरी, ग्रामीणों में सुरक्षा की चिंता बढ़ी

Maharajganj : स्थानीय थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में बीती रात हुई चोरी से क्षेत्र के ग्रामीण सहमे हुए हैं, वहीं पुलिस की निष्क्रियता पर भी चर्चा जोरों पर है।

स्थानीय थानाक्षेत्र के ग्राम सभा बसंतपुर खुर्द निवासी कोलाहल मौर्या बीती रात लगभग दस बजे अपने परिवार के साथ बरामदे में बैठकर बातचीत कर रहे थे, जबकि घर की महिलाएं बाहर टहलने के लिए निकली हुई थीं। इसी बीच बगल में स्थित बैजनाथ मौर्या के मकान की सीढ़ी के सहारे अज्ञात चोरों ने छत पर चढ़कर कोलाहल मौर्या के घर में दाखिल होकर सामान खंगाला और सोने-चांदी के जेवर व अन्य कीमती वस्तुएं चुरा लीं।

घटना का पता तब चला जब महिलाएं बाहर से टहलकर घर के अंदर लौटीं। शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर जुट गए, लेकिन तब तक चोर फरार हो चुके थे। सूचना पर सिन्दुरिया पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ की गई और घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली गई।

वहीं दूसरी घटना स्थानीय थानाक्षेत्र के पुलिस चौकी चिउटहा के अंतर्गत ग्राम बरवा कला में शुक्रवार की आधी रात को हुई। अज्ञात चोरों ने बरामदे में बच्चों के साथ सो रही महिला सुमन को गर्दन पर चाकू रखकर पीटा। इसके बाद महिला से कमरे की चाबी लेकर घर के अंदर अलमारी और बक्से खंगाले और सोने का मंगलसूत्र, झुमका, नाथिया, टीका, कान की बालियां तथा नगदी 5000 रुपये लेकर फरार हो गए। घटना के समय सुमन का पति छोटेलाल रोजी-रोटी के सिलसिले में गुजरात गया हुआ था।

सुमन ने चिउटहा पुलिस चौकी में लिखित शिकायत दी है और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामले की जांच व उचित कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच जारी है, सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें: Jhansi : एसडीएम और सीओ ने खाद वितरण केंद्र का किया निरीक्षण, किसानों को दी नैनो डीएपी की जानकारी

लद्दाख हिंसा : राशन और जरूरी सामान की किल्लत के बीच प्रशासन ने राहत के कदम तेज किए

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें