महराजगंज‌: शिक्षा का अलख जगाने के बहाने अपनी राजनीतिक भविष्य तलाशने में जुटे पूर्व विधायक

  • पनियरा विधानसभा में जमीन तलाशने की कोशिश में जुटे कई दल के प्रभावशाली राजनीतिक दिग्गज,अभी से शुरू किया जोर आजमाईश

महराजगंज‌। राजनीति की विसात पर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा 2027 के महासंग्राम में जनपद के विधानसभाओं में राजनेताओं द्वारा अपने-अपने मोहरों को चलना शुरू कर दिया हैं। जिसमें सबसे अधिक सक्रियता पनियरा विधानसभा क्षेत्र में देखा जा सकता है। पनियरा विधानसभा क्षेत्र में राजनेताओं द्वारा चुनावी रण जीतने के लिए विधानसभा में स्थानीय लोगों के साथ ही साथ जनपद के अन्य विधानसभा के पूर्व विधायक भी अभी से जोर आजमाईश शुरू कर दिया है। कोई शिक्षा की नाव पर सवार होकर भवसागर पार करने की तैयारी में जुटा हैं, तो कोई विकास की गंगा बहाने के नाम पर जनता को लुभाने की चाल चलना शुरू कर दिया है।

सूचना यह भी मिल रही है कि पनियरा के विद्यालयों में बड़े-बड़े वार्षिकोत्सव के आयोजन किए जा रहें हैं। जिसमें पहुंचने की होड़ मची हुई है। इन कार्यक्रमों को लेकर शहर से लेकर गांव की चौपालों पर चर्चाएं खूब सुर्खियां बटोर रही है। इस बात को लेकर पनियरा विधानसभा की जनता सोच में डूबीं है। अचानक विधायकों, दूसरे विधानसभा के पूर्व विधायक, ब्लाक प्रमुखों और जिला पंचायत सदस्यों की आवाजाही आखिर क्यों बढ़ गई हैं? हर कोई यह कयास लगा रहा है कि आने वाले समय में पनियरा क्षेत्र में क्या होने वाला है।

सूत्रों की मानें तो फरेंदा के एक चर्चित पूर्व विधायक की भीड़ भी पनियरा विधानसभा में जमीन तलाशने में जुटा नजर आ रहे है जिनको लोकायुक्त में शिकायत के दौरान विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देना पड़ा था। पहले तो, वह पूर्व विधायक पनियरा में अपना नींव जमाने के लिए विद्यालय की आधारशिला रखी। इसके बाद पूर्व विधायक ने पनियरा के हर घर में पहुंचने के गांव में लोगों की टीम बनाई। शादी विवाह, मुंडन संस्कार, दाह संस्कार, शोक संवेदनाएं व्यक्त करने में जुटे हुए हैं। सूत्र बताते हैं कि पनियरा विधानसभा में बहुत से ऐसे विद्यालय है।

जिनमें जनता के लुभाने के लिए बड़े-बड़े आयोजन अभी से शुरू हो गए है। इस मौके पर महराजगंज के राजनीतिक जानकारों का भी जमावड़ा होने के संकेत मिलने लगे हैं। कोई विकास का गंगा बहा रहा है।तो कोई जनता को सिर आंखों पर बैठा रहा है। सूत्र यह भी बताते हैं,कि विद्यालयों में होने वाले कार्यक्रमों में,शोक संवेदनों, शादी कार्यक्रमों,मुंडन संस्कारों और दावतें वलीमा में जिले दिग्गज नेताओं का जमावड़ा जिले के खासकर पनियरा विधानसभा क्षेत्र के हर एक चौखट पर देखी जा रही है।

आज पीएसएम वर्ल्ड स्कूल में जुटेंगे बीजेपी के दिग्गज नेता, मनेगा वार्षिकोत्सव –

पनियरा विकास खंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत कुआचाप में स्थित पीएसएम वर्ल्ड स्कूल में पहला वार्षिकोत्सव मनाने की तैयारी है। जिसमें भारत सरकार के वित्तमंत्री पंकज चौधरी व अन्य नेता भी शिरकत करेंगे। इस मौके पर विविध कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।उक्त आसय की जानकारी फरेंदा के पूर्व विधायक व विद्यालय के प्रबंधक बजरंग बहादुर सिंह ने दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन