महराजगंज : छापेमारी में वन कर्मियों ने बरामाद किया अवैद्य साखू चिरान व आरा, अभियुक्त फरार

भास्कर ब्यूरो

चौक बाजार, महराजगंज। सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के वन सुरक्षा प्रभारी को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि पकड़ी रेंज क्षेत्र के धगरहवा द्वितीय बीट के वन ग्राम उसरहवा निवासी भटई के घर अवैध जंगल से साखू की लकड़ी लाकर हाथ आरा से चिरान किया जा रहा है।

वन कर्मियों ने मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर छापेमारी की, जिसमें मौके से तीन नग साखू चिरान और एक हाथ आरा बरामद कर अपने कब्जे में लेकर रेंज कार्यालय पकड़ी ले गए। यहाँ उक्त व्यक्ति के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, वन सुरक्षा प्रभारी मोहन कुमार सिंह को शुक्रवार को दिन में करीब 11:00 बजे मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि पकड़ी रेंज क्षेत्र के धगरहवा द्वितीय बीट के वन ग्राम उसरहवा थाना कोतवाली निवासी भटई पुत्र रूदल के घर जंगल से अवैध साखू की लकड़ी लाकर हाथ आरा से चिरान किया जा रहा है। सूचना मिलते ही मोहन सिंह अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंच गए। वन कर्मियों को देखते ही चिरान कर रहे लोग और आरोपी मौके से फरार हो गए।

छापेमारी के दौरान वन कर्मियों ने तीन नग साखू चिरान और एक हाथ आरा बरामद कर विधिक कार्रवाई के लिए रेंज कार्यालय पकड़ी ले गए, जहाँ उक्त व्यक्ति के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है। वन कर्मियों की इस छापेमारी से अवैध लकड़ी कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। इस दौरान बीट प्रभारी रमन तिवारी, अमर विश्वकर्मा, राम सजन, और राजेश यादव मौजूद रहे। यह जानकारी वन सुरक्षा टीम प्रभारी मोहन कुमार सिंह ने दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई