Maharajganj : अभ्यारण्य में अवैध खनन पर वन विभाग का करारा प्रहार, खनन में लिप्त ट्रैक्टर जब्त

भास्कर ब्यूरो

Chowk Bazaar, Maharajganj : पकड़ी रेंज अंतर्गत अभ्यारण्य वन क्षेत्र में अवैध खनन पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खनन में संलिप्त एक ट्रैक्टर को जब्त कर सीज कर दिया। यह कार्रवाई मंगलवार देर शाम को वन विभाग की गश्ती टीम द्वारा की गई, जिसका नेतृत्व सुशांत मणि त्रिपाठी, क्षेत्रीय वनाधिकारी, पकड़ी रेंज ने किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अभ्यारण्य क्षेत्र में लंबे समय से अवैध खनन एवं खनन सामग्री के अवैध परिवहन की शिकायतें सामने आ रही थीं। इन्हीं शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग द्वारा नियमित निगरानी एवं विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा था। अभियान के दौरान गश्ती टीम ने एक ट्रैक्टर को अवैध रूप से खनन सामग्री का परिवहन करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

मौके पर ही त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर को जब्त कर सीज कर दिया गया। वन विभाग ने स्पष्ट किया कि अभ्यारण्य क्षेत्र में अवैध खनन से पर्यावरणीय संतुलन बिगड़ता है, जैव विविधता को नुकसान पहुँचता है तथा वन्यजीवों के प्राकृतिक आवास को गंभीर क्षति होती है। विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा कि अवैध खनन एवं परिवहन में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध वन अधिनियम एवं वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस सख्त कार्रवाई से अवैध खनन में लगे लोगों में हड़कंप मच गया है। वन विभाग ने साफ शब्दों में कहा है कि अभ्यारण्य एवं वन क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा भविष्य में भी इस तरह के अभियान निरंतर जारी रहेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें