महराजगंज: नौतनवां ब्लाक में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण, ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया ने दी तिरंगे को सलामी

76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नौतनवां ब्लाक में ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया ने तिरंगे को सलामी दी। इस मौके पर वंदे मातरम, भारत माता की जय, और भारत वीरों की जय के नारे लगाते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था, और हम महापुरुषों को याद करते हैं जिन्होंने भारत को स्वतंत्रता दिलाने और संविधान को लागू करने में अहम भूमिका निभाई।

समारोह में ब्लाक कर्मचारी और क्षेत्रवासी भी मौजूद रहे, जिन्होंने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे गूंजते रहे, और समस्त उपस्थित लोग राष्ट्रभक्ति के भाव से प्रेरित हुए।

ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया ने क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए एकता और राष्ट्रीय एकजुटता के महत्व को भी रेखांकित किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें