महराजगंज : एसएसबी व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पांच लाख नेपाली मुद्रा बरामद, तस्कर फरार

  • ठूठीबारी क्षेत्र में धडल्ले से चल रहा मनी एक्सचेंज का अवैध कारोबार

महराजगंज। भारत नेपाल बार्डर पर नेपाली मुद्रा की खेप बरामद हुई हैं। ठूठीबारी में तैनात 22वी बटालियन के एसएसबी व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के पिलर संख्या 506/11 के समीप एक संदिग्ध नेपाली बाइक अपाची के टेल पैनल के अन्दर से पांच लाख रुपए नेपाली करेंसी बरामद किया है। जबकि नोट की तस्करी करने वाला तस्कर सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देकर फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार भारतीय सीमा क्षेत्र से नेपाली मुद्रा की खेप अवैध तरीके से नेपाल राष्ट्र ले जाने की योजना थी।

सूत्रों की माने तो अवैध मनी एक्सचेंज के लिए ठूठीबारी में कई कारोबारी सक्रिय है, जो अवैध कारोबार धडल्ले से कर रहे हैं, क्षेत्र में ये धंधा खूब फल-फूल रहा है। इंडो नेपाल बार्डर के खुली सीमा पर एसएसबी जवानों को उस समय एक बड़ी सफलता मिली जब मुखबिर के सूचना पर ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के झरही नाला के समीप एक संदिग्ध नेपाल नम्बर प्लेट की अपाची बाइक पर सवार व्यक्ति भारत से नेपाल राष्ट्र की तरफ तेजी जा रहा था, जिसे रोककर एसएसबी जवानों ने पूछताछ और तलाशी ली गई, तो बाइक के टेल पैनल के अन्दर से पांच लाख रुपए नेपाली करेंसी बरामद हुई।

इसी दौरान नोट की तस्करी करने वाला तस्कर सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। वही बरामद नेपाली नोटो की गिनती करने पर एक एक हजार के दो सौ और पांच सौ के छह सौ नोट मिला है। ऐसे में नेपाली मुद्रा की बरामदगी से पुष्टि हो रहा है कि क्षेत्र में तस्कर सक्रीय हैं। इस बाबत एसएसबी के सहायक कमांडेंट प्रिया यादव ने बताया कि बार्डर पर पांच लाख नेपाली करेंसी के साथ एक बाइक को बरामद कर अग्रिम कार्रवाई के लिए स्थल सीमा शुल्क चौकी (कस्टम) विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें – पंजाब के आदमपुर से पीएम मोदी का बड़ा संदेश…’अब हर चुनौती का मिलेगा मुंहतोड़ जवाब’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

क्या आपके भी मसूड़ो में होता है दर्द ? गाजियाबाद में 50 बीघा जमीन पर जमकर गरजा बुलडोजर, चंद मिनटों में ध्वस्त किए आशियाने झारखंड में पहली बार बना जदयू का अपना कार्यालय, CM नीतीश कुमार ने किया ऑनलाइन उद्धाटन जिन बच्चों को 15-16 साल तक पाला-पोसा, उन्हें खुद ही दे दिया जहर पूर्वी चंपारण में बड़ा हादसा, बूढ़ी गंडक में नहाने गए 3 बच्चे डूबे