
भास्कर ब्यूरो
बृजमनगंज, महराजगंज। थाना क्षेत्र बृजमनगंज के हथिगढ़वा खास में धुइहर से रिहायसी झोपड़ी में आग लग गयी जिसमे में रखा सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर करीब एक बजे ग्राम सभा हथिगढ़वा खास निवासी बरसाती निषाद के आवासीय झोपड़ी में धुईहर से आग लग जाने के कारण घर में रखे खाने पीने की वस्तु के अलावा, आभूषण ,कपड़ा, सायकिल , बर्तन, नकदी सहित सामान जलकर राख हो गया।
ग्रामीणों की माने तो जिस समय आग लगी घर पर कोई नहीं था जबतक लोग कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और किसी तरह आग को बुझाया। सूचना पर पहुंचे राजस्व निरीक्षक रामप्रकाश चौरसिया व लेखपाल अमरेश कुमार ने क्षति का आंकलन किया।