महराजगंज : जूते के शोरूम में लगी आग, लाखों का सामन जलकर राख

भास्कर ब्यूरो

महराजगंज। जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के सदर ब्लाक के सामने स्थित एक जूते के शोरूम में शॉर्ट सर्किट से देर रात करीब दो बजे भयानक आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि धीरे धीरे पूरे शो रूम को अपने आगोश में ले लिया। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को दिया।

अग्निशमन की कई गाड़िया घटना स्थल पर पहुंच कर आग पर काबू का प्रयास करने लगी और दमकल की कई गाड़ियों द्वारा लगभग चार घंटो के कड़ी मसक्कत के बाद आग पर ज्यादातर कंट्रोल कर लिया गया है और एक दो घंटो में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया जाएगा। जूते के शोरूम चरण पादुका में रखे लाखो के समान जलकर राख हो गए।

दुकान मालिक आशीष यादव ने बताया कि उन्हें रात में फोन के माध्यम से जानकारी हुई जिसके बाद मौके भी पहुंचे तो दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही थी उन्होंने बताया कि इस आगजनी में उनका एक से डेढ़ करोड़ के करीब नुकसान हुआ है और शोरूम में कुछ नही बचा है।

सीएफओ जसवीर सिंह ने बताया कि रात दो बजे के करीब आग लगी हुई थी लेकिन सूचना थोड़ा लेट मिला जिसके बाद दमकल की कई गाड़ियों ने आग पर कई घंटों की मसक्कत के बाद आग लर काबू पाया गया और आसपास की बिल्डिंग भी अब पूरी तरह सुरक्षित है।

यह भी पढ़े : Video : सीजफायर के बाद कैसे हैं जम्मू, पुंछ, जैसलमेर व पंजाब के हालात, देखिए वीडियो

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

वायुसेना ने कहा – ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है भारतीय सेना की सख्ती से काबू में पाकिस्तान दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन