
पनियरा (महराजगंज)। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रामपुर में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद और मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आरोपित पक्ष के लोग गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से हमला करते साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, ग्राम रामपुर निवासी अमित कुमार अपनी जमीन में राजस्व विभाग द्वारा की गई पैमाइश के बाद पिलर लगाने के लिए गए थे। उसी दौरान दूसरा पक्ष मौके पर पहुंचा और विवाद शुरू कर दिया। देखते ही देखते विवाद ने उग्र रूप ले लिया और आरोपितों ने लाठी-डंडों से अमित कुमार और उनके पत्नी पर हमला बोल दिया।
इस मामले में पीड़ित अमित कुमार ने पनियरा थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई व मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। अमित कुमार ने बताया कि इससे पूर्व भी उन्होंने भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर शिकायत की थी। उन्होंने निर्माण खंड, लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखकर अवैध कब्जा हटवाने की मांग की थी, जिस पर संबंधित विभाग ने पनियरा थानाध्यक्ष को निर्देशित किया था कि अवैध कब्जा हटाया जाए।
पीड़ित का कहना है कि विवादित भूमि उनकी पैमाइश के अनुसार वैध है और वह अपनी भूमि की सीमा स्पष्ट करने के लिए पिलर लगा रहे थे। लेकिन विरोधी पक्ष जबरन उस भूमि पर कब्जा बनाए रखना चाहते है और इसी वजह से मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया।
वही इस मामले में पूछे जाने पर पनियरा प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।