
Maharajganj : महराजगंज महोत्सव की रविवार रात अविस्मरणीय बन गई, जब भोजपुरी की प्रसिद्ध गायिका कल्पना पटवारी ने अपनी सुरीली आवाज से ऐसा समां बांधा कि पूरा पंडाल तालियों और झूमते दर्शकों से गूंज उठा।
पीजी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम की शुरुआत रात 8 बजकर 10 मिनट पर हुई, जब कल्पना मंच पर पहुंचीं और अपने पहले ही गीत से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने छठ महापर्व पर आधारित गीत “उगीं है दीनानाथ” से की। इस गीत ने पूरे पंडाल को भक्ति और आस्था की लहर से भर दिया। दर्शक भावनाओं के सागर में डूब गए और वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो उठा।
इसके बाद कल्पना ने एक से बढ़कर एक लोकप्रिय भोजपुरी गीत प्रस्तुत किए। “जागरण दीहले टीकवा”, “सेहूर हम तेजब”, और “बलमुआ कैसे तेजव रे छोटकी ननदी” जैसे गीतों पर दर्शक अपनी सीटों से उठकर नाचने को मजबूर हो गए।
गीतों का सिलसिला आगे बढ़ा तो उन्होंने “जाई नौकरी पे अभी से न बलम जी” और “घरे छूटी ले के औरो कुछ दिन रहीं बलम जी” गाकर पति-पत्नी के रिश्ते की भावनात्मक गहराई को छुआ। इन गीतों ने विशेष रूप से महिलाओं को भावुक कर दिया और वे गीतों से जुड़ाव महसूस करने लगीं।

शिव-भक्ति से गूंजा पूरा पंडाल
कल्पना ने भगवान शंकर और पार्वती को समर्पित गीतों की प्रस्तुति दी। “ना हमसे भंगिया पिसाई” और “ए गनेश के पापा” जैसे गीतों ने दर्शकों की वाहवाही बटोरी।
जब उन्होंने “ओम नमः शिवाय” और “बम बम बोल रहा है काशी” गाया, तो पूरा पंडाल शिव-भक्ति में डूब गया और दर्शक तालियों की गड़गड़ाहट के बीच थिरकने लगे।
कल्पना पटवारी ने अपनी प्रस्तुति को और ऊंचाई पर पहुंचाते हुए “जइसन सोचले रहलीं, वइसन धनिया मोर बाड़ी हो”, “सावर न गोर बाड़ी हो” जैसे गीत गाए, जिन पर युवा दर्शक झूम उठे। वहीं “कौने दिशा में लेकर चला रे बटोहिया” और “देखतारी मिठी मिठी, मुसकी तू मार ताड़” जैसे गीतों पर दर्शक उनके साथ सुर में सुर मिलाने लगे।
गीतों का यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा और हर प्रस्तुति पर दर्शकों की तालियां और उत्साह बढ़ता गया। महोत्सव का यह संगीतमय आयोजन संगीत प्रेमियों के लिए एक यादगार अनुभव बन गया।
इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह, तहसीलदार पंकज शाही, ईओ आलोक कुमार सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।










