
महराजगंज: जनपद नौतनवां थाना क्षेत्र में धार्मिक भावना को आहत करने का एक मामला सामने आया है। हिन्दू समुदाय के एक युवक को सावन माह में चिकन रोल खिलाने के आरोप में दुकानदार शमीम अहमद और कर्मचारी तुफैल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
घटना के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा डायल 112 को फोन कर घटना की जानकारी दी गई जिसके बाद डायल 112 ने आरोपी तुफैल अहमद को हिरासत में लेकर नौतनवा पुलिस को सुपुर्द कर दिया। पुलिस के सामने आरोपी युवक द्वारा माफी मांगने पर समझौता हो गया। लेकिन मंगलवार को स्थानीय नौतनवा पुलिस ने दुकान के मालिक मोहम्मद शमीम पुत्र गुलाम दस्तगीर उम्र करीब 38 वर्ष निवासी गुलाल पुरवा, थाना फखरपुर, जनपद बहराइच, हाल पता वार्ड नंबर 06 वाल्मिकी नगर, थाना नौतनवा, तथा कर्मचारी तुफैल अहमद पुत्र अनवर मोहम्मद उम्र करीब 19 वर्ष निवासी रानीगंज, थाना केसरगंज, जनपद बहराइच-हाल पता वार्ड नंबर 06 वाल्मिकी नगर, थाना नौतनवां को गाँधी चौक के पास दुकान से गिरफ्तार कर मा. न्यायालय से समक्ष प्रस्तुत किया गया।
जानकारी के मुताबिक देवेश साहनी नाम का युवक नौतनवा कस्बे में मुम्बई जाने के लिए अपने भाई के साथ बीते दिन टिकट बनवाने आया हुआ था। जब उन लोगो को भूख लगी तो एकता रोल कार्नर पहुँच कर पनीर रोल का आर्डर किया। लेकिन एक मुस्लिम कर्मचारी ने उन लोगों को पनीर रोल की जगह चिकन रोल खिला दिया। पीड़ित युवक ने बताया कि दुकानदार ने उनके आस्था के साथ खिलवाड़ किया है क्योंकि सावन माह चल रहा है। दुकानदार शमीम अहमद ने बताया कि गलती हो गई है और पनीर रोल की जगह चिकेन रोल उसके स्टाफ के द्वारा दे दिया गया था।
पुलिस ने आरोपी मुस्लिम युवक द्वारा हिन्दू युवक से माफी मांग कर मामले को रफा-दफा कर दिया गया। जिसकी सूचना पुलिस के उच्च अधिकारियों को होने के उपरांत पुनः आरोपी दोनों मुस्लिम युवक को पुलिस गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।
ये भी पढ़ें:
कर्नाटक में SC-ST से भेदभाव पर जेल और जुर्माना का प्रावधान, क्या है कांग्रेस का रोहित वेमुला बिल?
https://bhaskardigital.com/karnataka-what-is-congresss-rohith-vemula-bill/
दिल्ली में शुरू हो रहा टूरिज्म फेलोशिप प्रोग्राम, 40 हजार युवाओं को दिल्ली सरकार देगी हर महीने 50,000 रुपये
https://bhaskardigital.com/tourism-fellowship-program-delhi-cm-give-50000-rupees-every-month/