Maharajganj : राजकीय बीज गोदाम पर किसानों की उमड़ी भीड़, रबी सीजन की तैयारी में जुटे किसान

Maharajganj : सदर ब्लॉक स्थित राजकीय बीज गोदाम पर इन दिनों किसानों की भारी भीड़ उमड़ रही है। रबी सीजन की बुवाई की तैयारियों को लेकर किसान खासे सक्रिय नजर आ रहे हैं और समय से पहले ही बीज लेने के लिए गोदाम पहुंच रहे हैं। सुबह से शाम तक गोदाम परिसर में किसानों की आवाजाही बनी रहती है, जिससे वहां एक मेले जैसा माहौल नजर आता है।

इस बार गोदाम पर डीबीडब्ल्यू 187 और डीबीडब्ल्यू 303 किस्म के गेहूं के बीज उपलब्ध हैं, जो किसानों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। इन किस्मों की मांग को देखते हुए गोदाम इंचार्ज ने पर्याप्त मात्रा में बीज की व्यवस्था की है, ताकि किसी किसान को निराश न होना पड़े। किसानों का कहना है कि ये किस्में उत्पादन में बेहतर परिणाम देती हैं।

सदर ब्लॉक के गबडुआ, रामपुर बुजुर्ग, लखिया थरुआ, चेहरी सिसवनिया, कटहरा और बागापार जैसे गांवों से किसान बड़ी संख्या में बीज लेने के लिए पहुंच रहे हैं। कुछ किसान तो तड़के ही गोदाम पहुंच रहे हैं ताकि उन्हें समय पर बीज मिल सके।

गोदाम पर किसानों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए कृषि विभाग ने व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की है। किसानों ने बताया कि रबी सीजन में बेहतर उत्पादन के लिए समय से पहले बीज लेना जरूरी है। मुहम्मद यहिया, कमलेश, सुभावती और जयहिंद ने दैनिक भास्कर नगर संवाददाता को बताया कि वे अनुदान पर बाजार भाव से कम मूल्य पर गेहूं का बीज लेने आए हैं। उनका कहना है कि समय पर बीज मिलने पर खेती की पूरी तैयारी की जा सकती है, जिससे फसल की गुणवत्ता और उत्पादन दोनों में सुधार होता है।

कृषि विभाग भी किसानों को समय से बीज उपलब्ध कराने और उन्हें सही जानकारी देने में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। सदर राजकीय कृषि बीज गोदाम इंचार्ज संजय पटेल ने दैनिक भास्कर नगर संवाददाता को बताया कि बीज वितरण की प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से की जा रही है और किसानों को उनकी जरूरत के अनुसार बीज दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग का प्रयास है कि हर किसान को समय पर और उचित मात्रा में बीज मिले, ताकि रबी सीजन की बुवाई में कोई बाधा न आए।

जिले के समस्त राजकीय बीज गोदामों पर उन्नत एवं गुणवत्तापूर्ण गेहूं बीज की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। कृषक बंधु अपने आवश्यक दस्तावेजों सहित गोदाम पर उपस्थित होकर अपनी जोत के अनुसार अनुदानित दर पर बीज प्राप्त कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें