महराजगंज : खाद के लिए किसान परेशान, नहीं कर पा रहे खेतों में यूरिया का छिड़काव


महराजगंज : यूरिया खाद के लिए किसान मारे-मारे फिर रहे हैं। साधन सहकारी समितियों पर धक्के खा रहे हैं, फिर भी उन्हें एक बोरी यूरिया नसीब नहीं हो पा रही है। ज्यादातर किसानों ने धान की रोपाई के एक माह गुजर जाने के बाद भी अभाव के चलते यूरिया का छिड़काव नहीं किया। ऐसे में किसानों की धान की फसल अब चौपट हो रही है।

समितियों पर यदि एक ट्रक यूरिया खाद आ भी रही है, तो समितियों के सचिव वितरण में पूरी तरह मनमानी कर रहे हैं। समिति के सचिव सबसे पहले अपने लिए व्यवस्था करने के बाद अपनी पट्टीदारी, नात-रिश्तेदारी एवं अपने करीबियों में मनमाने तरीके से वितरण कर रहे हैं।

मनमाने एवं भेदभावपूर्ण तरीके से यूरिया वितरण की सर्वाधिक शिकायत मटकोपा समिति से मिली है, जहां आज भी ऐसे गरीब किसान हैं, जिन्हें यूरिया का एक दाना भी नसीब नहीं हुआ।

इस संबंध में एडीओ कोआपरेटिव कमलेश कुमार शाही ने बताया कि किसानों को खाद के लिए घबराने की जरूरत नहीं है। समितियों पर पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है। सबको खाद मिलेगी। वितरण व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी। वितरण टोकन से होगा, ताकि सबको खाद मिल सके। किसानों ने यूरिया खाद की कमी और वितरण व्यवस्था की खामियों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत