महराजगंज : स्कूलों में चोरों का आतंक एक रात में तीन विद्यालयों में सेंध, पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं

महराजगंज । थाना क्षेत्र बृजमनगंज के सरकारी विद्यालयों में चोरी थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन चोर बेखौफ होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे में पुलिस की रात्रि गश्ती सवालों के घेरे में है। महुलानी, खुर्रमपुर और बहेरवा के विद्यालयों में एक ही रात चोरों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम सभा महुलानी खास में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। गुरुवार को जब प्रधानाध्यापक शशि कुमार वर्मा विद्यालय पहुंचे तो देखा कि प्रधानाध्यापक कक्ष व रसोईघर समेत छह कमरों का ताला टूटा पड़ा था। जिनमें रखा एम्पलीफायर, माइक, थाली एवं एक रसोई गैस सिलेंडर गायब था।

वहीं, ग्राम सभा नयनसर के खुर्रमपुर में सुबह जब प्रधानाध्यापक साधना मधूप व अन्य अध्यापक स्कूल पहुंचे तो वहां भी रसोईघर का ताला टूटा देख दंग रह गए। वहां रसोईघर में रखा गैस सिलेंडर व राशन गायब मिला।

इसी प्रकार, ग्राम सभा गोपालपुर के प्राथमिक विद्यालय बहेरवा में गुरुवार को जब अध्यापक विद्यालय पहुंचे तो वहां भी रसोईघर का ताला टूटा मिला, गैस सिलेंडर और कुछ राशन गायब था। अध्यापकों ने सीएल पर रहे प्रधानाध्यापक महेंद्र प्रसाद को फोन पर चोरी की घटना की जानकारी दी।

बताते चलें कि करीब दो-तीन माह पूर्व भी इन्हीं विद्यालयों में चोरों ने रसोई गैस समेत राशन व अन्य सामानों की चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था।

इस मामले में महुलानी और खुर्रमपुर के प्रधानाध्यापकों ने विद्यालय में हुई चोरी के संबंध में बृजमनगंज पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि दो विद्यालयों से चोरी संबंधित तहरीर मिली है। पुलिस जांच में लगी हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत