महराजगंज : पुलिस और चोरों के बीच मुठभेड़, दो गिरफ्तार, एक घायल

भास्कर ब्यूरो

महराजगंज। महराजगंज जनपद के भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत अमवा नहर के पास पुलिस और शातिर चोरों के बीच शनिवार रात तड़तड़ाई गोलियों की आवाज से सनसनी फैल गई। यह मुठभेड़ मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस द्वारा रची गई योजना के तहत हुई, जब लूटपाट के एक बड़े मामले में शामिल आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया था।

सूचना मिलने पर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने अमवा नहर मार्ग पर नाकेबंदी की। जैसे ही संदिग्ध अपाचे मोटरसाइकिल सवार दो युवक वहां पहुंचे, पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। खुद को फंसता देख आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला। इस दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। दूसरा आरोपी मौके से भागने की कोशिश में था, लेकिन पुलिस की घेराबंदी में उसे भी दबोच लिया गया।

पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से एक अपाचे बाइक, दो देशी तमंचे, कारतूस और लूटे गए सोने-चांदी के जेवरातों से भरा एक बैग बरामद किया है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि पकड़े गए दोनों आरोपी हाल ही में भिटौली थाना क्षेत्र में एक स्वर्ण व्यवसायी की दुकान में हुई दिनदहाड़े लूट की वारदात में शामिल थे। इनकी गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

एसपी सोमेंद्र मीना के नेतृत्व में चल रहे ऑपरेशन क्लीन के तहत यह कार्रवाई की गई। एसपी ने बताया कि घटना में शामिल अन्य तीन शातिर चोरों की पहचान हो चुकी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। इस मुठभेड़ ने न सिर्फ लूटकांड की गुत्थी सुलझाई है, बल्कि क्षेत्र में अपराधियों के हौसले भी पस्त कर दिए हैं।

फिलहाल, मामले की गहन जांच जारी है और पुलिस जल्द ही शेष आरोपियों को भी पकड़ने का दावा कर रही है।

यह भी पढ़ें: शाजापुर हादसा : डंपर से टक्कर के बाद 30 फीट गहरी खाई में गिरी बस, तीन की माैत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें