
Maharajganj : नोडल मंत्री दयाशंकर मिश्रा ‘दयालु’ ने रविवार को जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा और मुख्य विकास अधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की। : नोडल मंत्री दयाशंकर मिश्रा ‘दयालु’ ने रविवार को जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा और मुख्य विकास अधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में विभिन्न विकास कार्यों, शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई। मंत्री ने जनपद में जनसुनवाई के निस्तारण पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों को क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर जनसुविधाओं का जायजा लेने और योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
प्रभारी मंत्री ने लंबे समय से एक पटल अथवा एक क्षेत्र में तैनात कार्मिकों का नियमित रोटेशन करने के निर्देश दिए। उन्होंने रजिस्ट्री विवादों को कम करने के लिए प्रक्रिया को सरल बनाने, फर्जीवाड़े से बचने हेतु लोगों को जागरूक करने और इस संदर्भ में आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। मंत्री ने जिलाधिकारी से कहा कि इस मामले में अधिकारियों और कर्मियों की जवाबदेही भी तय की जाए।
उन्होंने ओडीओपी उत्पादों के प्रचार-प्रसार हेतु प्रदर्शनी आयोजित करने के निर्देश दिए। साथ ही नाइट वेडिंग जोन जैसी परियोजनाओं के निर्माण पर जोर दिया, ताकि बाहरी लोगों को भी आकर्षित किया जा सके।
मंत्री ने कहा कि सभी योजनाओं का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। विशेष रूप से पोषण, स्वास्थ्य, शिक्षा, सिंचाई, पेयजल आपूर्ति और सड़क निर्माण से संबंधित परियोजनाओं की नियमित समीक्षा की जाए और शासन की मंशा के अनुरूप इन्हें धरातल पर प्रभावी तरीके से क्रियान्वित किया जाए।
ये भी पढ़ें: Sitapur : गोमती नदी में डूबे दो युवक, तलाश जारी
प्रधानमंत्री का अरुणाचल और त्रिपुरा दौरा कल, तवांग में अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर की रखेंगे आधारशिला