
बृजमनगंज, महराजगंज। संविदा और आऊटसोर्सिंग के विद्युत कर्मचारी जान हथेली पर रखकर फाल्ट सही कर रहे हैं। इनके लिए सुरक्षा किट समेत अन्य सुविधाएं दिए जाने का दावा महज कागजों तक ही सीमित है। बृजमनगंज विद्युत उपकेंद्र पर दो सरकारी लाइन मैन समेत करीब डेढ़ दर्जन से अधिक संविदा कर्मी तैनात है।
बरसात का मौसम चल रहा है ऐसे में बिजली फाल्ट अधिक हो रहे हैं। यह कर्मचारी जान हथेली पर लेकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे। बिना सुरक्षा उपकरण के पोलों व ट्रांसफमरों पर चढ़ कर फाल्ट ठीक कर रहे है ऐसे में इन कर्मचारियों को विभागीय स्तर पर सुरक्षा किट और अन्य सुविधाएं नहीं मिल रही हैं।
सुरक्षा उपकरणों के अभाव में आए दिन संविदा कर्मी तथा आउटसोर्सिंग कर्मचारी किसी न किसी हादसा के शिकार हो जा रहे है । देखा जाए तो विभाग संविदा तथा आऊट सोर्सिंग कर्मचारियों भरोसे ही चल रहा है। इतना ही नहीं कोई बड़ा या छोटा फाल्ट होने पर यही कर्मचारी दिन हो या रात, तेज धूप हो या बरसता पानी हो जान जोखिम में ठीक करते है।
नियमानुुसार इन कर्मचारियों को रबर के दस्ताने, प्लास, पेंचकस, टेस्टर, झूला, सेफ्टी बेल्ट, हेलमेट, जूता अनिवार्य है। सुरक्षा के बिना ही 30 से 40 फीट ऊचाई पर काम करने वाले कर्मचारी बिना सेफ्टी बेल्ट के काम करते हैं। कुछ संविदा कर्मियों ने बताया कि काफी दिन पहले सुरक्षा किट दिया गया था। जिसे खराब हुए कई महीने हो गए।
इस मामले में अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय आनंदनगर ई. चंद्रेश उपाध्याय ने बताया कि विद्युत उपकेंद्रों पर तैनात समस्त संविदा तथा आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को शासन से नामित एजेंसी द्वारा सुरक्षा उपकरण सहित सभी सुविधाएं दी जाती है। निरीक्षण में गड़बड़ी मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।