
सिसवा मुंशी/महराजगंज। जनपद के विकास खण्ड परतावल अंतर्गत के क्षेत्रों में ईद-उल-फितर का पावन पर्व पूरे हर्षोल्लास और सौहार्द्र के साथ मनाया गया। सुबह से ही मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए भारी संख्या में लोग उमड़े। ईदगाहों और मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की गई जिसके बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी।
ईद से पहले ही बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई थी। सेवईं, मिठाइयों और नए कपड़ों की दुकानों पर लोगों की भीड़ देखी गई। घर-घर में स्वादिष्ट व्यंजन बनाए गए जिनमें खासतौर पर मीठी सेवईं, बिरयानी और शीरखुरमा की खुशबू माहौल को खुशनुमा बना रही थी।
ईद के इस खास मौके पर विभिन्न समुदायों के लोगों ने भी एक-दूसरे को बधाई दी जिससे आपसी भाईचारे और सौहार्द्र का संदेश फैलता रहा। ईद के अवसर पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी गई जिससे लोगों ने बिना किसी परेशानी के त्योहार का आनंद उठाया।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और धार्मिक नेताओं ने ईद की शुभकामनाएं दीं और इसे प्रेम, शांति और सौहार्द्र का त्योहार बताया। ईद के इस पावन मौके पर सिसवा मुंशी के लोगों ने एकता और प्रेम का संदेश दिया जिससे पूरे क्षेत्र में उत्साह और उल्लास का माहौल बना रहा।